सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Rajasthan BSTC: seat allotment list of Pre D.El.Ed exam has been released; check it like this

Rajasthan BSTC: इंतजार हुआ खत्म, जारी हुई प्री डीएलएड परीक्षा की सीट आवंटन सूची; ऐसे करें चेक

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा झा Updated Sun, 04 Aug 2024 03:21 PM IST
सार

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा की सीट आवंटन सूची जारी कर दी है। इसके नोटिफिकेशन के अनुसार 4 अगस्त को कॉलेज और सीट आवंटन लिस्ट जारी की जाएगी।

विज्ञापन
Rajasthan BSTC: seat allotment list of Pre D.El.Ed exam has been released; check it like this
सांकेतिक फोटो परिणाम जारी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा की सीट आवंटन सूची जारी कर दी है। बता दें कि राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2024 का परिणाम 17 जुलाई को जारी हो चुका है। काउंसलिंग 20 जुलाई से 30 जुलाई तक जारी हुई।
Trending Videos


बीएसटीसी प्री डीएलएड के तहत कॉलेज और सीट आवंटन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को इंतजार अब पूरा हो चुका है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी का परिणाम जारी हो चुका है। इसके पहले जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार  कॉलेज और सीट आवंटन सूची 4 अगस्त को जारी होगी। वहीं मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जारी की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


परिणाम देखने में अभ्यर्थी हो रहे परेशान
सूची जारी होने पर मिली जानकारी के मुताबिक कुछ छात्रों को आधिकारिक वेबसाइटपर अपनी मेरिट लिस्ट देखने में परेशानी हो रही है। वेबसाइट डाउन हो चुकी है।

रिजल्ट के बाद जमा करें फीस
दो वर्षीय राजस्थान प्री डीएलएड के लिए सीट आवंटन परिणाम प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन, आरक्षण मानदंड, वरीयता के विकल्प के आधार पर जारी किया जाएगा। परिणाम आने के बाद अभ्यर्थियों को 13,555 रुपये शुल्क जमा किया जाएगा। उसके बाद अभ्यर्थियों को उसी कॉलेज की दी तारीख के अनुसार रिपोर्टिंग करनी होगी। इसके साथ ही अपने दस्तावेज दिखाकर कॉलेज में सत्यापित करने होंगे। इस प्रक्रिया को पूरा करने की आखिरी तारीख 12 अगस्त है।

आगे की प्रक्रिया
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड सीट आवंटन लिस्ट जारी होने के बाद जिन अभ्यर्थियों का नाम सूची में आजा है, उन्हें 5 अगस्त से लेकर 13 अगस्त के बीच कॉलेज द्वारा प्रमाणित करने के बाद अभ्यर्थी पर स्वयं के लोगों से प्रोविजनल प्रीवियसली प्राप्त की जा सकेगी। इसके बाद अपवर्ड मूवमेंट स्टार्ट होगा। यदि आप कॉलेज बदलना  चाहते हैं तो उसके लिए यह प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए 14 अगस्त 16 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। 19 अगस्त को परिणाम जारी होगा। इसके बाद कॉलेज रिपोर्टिंग का समय 20 अगस्त से लेकर 22 अगस्त होगा।

ऐसे देंखे सीट आवंटन मेरिट लिस्ट
सबसे पहले वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर ही काउंसलिंग रिजल्ट या प्री डीएलएड सीट अलॉटमेंट के लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया लिंक खुलेगा, यहां यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
अब मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी। लिस्ट को ठीक से देखें और इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed