सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   RBSE Rajasthan Board Class 10th Exam Begins Tomorrow Know Important Instructions

RBSE Exam 2023: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा कल से होगी शुरू, परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Wed, 15 Mar 2023 04:44 PM IST
विज्ञापन
सार

Rajasthan Board Exam 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 10वीं की परीक्षा 16 मार्च को अंग्रेजी विषय के पेपर के साथ शुरू हो रही है और आठ अप्रैल, 2023 को संस्कृत विषय की परीक्षा के साथ संपन्न होगी। बोर्ड की ओर से विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। 

RBSE Rajasthan Board Class 10th Exam Begins Tomorrow Know Important Instructions
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

Rajasthan Board BSER Exam Updates: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 16 मार्च, 2023 से आठ अप्रैल, 2023 तक कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 आयोजित करेगा। आरबीएसई कक्षा 10वीं के प्रवेश पत्र राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा जारी किया जा चुका है। उधर, बोर्ड की ओर से कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र भी जारी किए गए हैं। आठवीं बोर्ड की परीक्षा 21 मार्च, 2023 से 11 अप्रैल, 2023 तक आयाजित की जाएगी।

Trending Videos


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 10वीं की परीक्षा 16 मार्च को अंग्रेजी विषय के पेपर के साथ शुरू हो रही है और आठ अप्रैल, 2023 को संस्कृत विषय की परीक्षा के साथ संपन्न होगी। बोर्ड की ओर से विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


RBSE 10TH EXAM 2023 Schedule

विषय

तारीख

दिन

समय

अंग्रेज़ी 16 मार्च 2023 गुरुवार 08:30 - 11:45 पूर्वाह्न
हिंदी 21 मार्च 2023 मंगलवार 08:30 - 11:45 पूर्वाह्न
सामाजिक विज्ञान 25 मार्च 2023 शनिवार 08:30 - 11:45 पूर्वाह्न
विज्ञान 29 मार्च 2023 बुधवार 08:30 - 11:45 पूर्वाह्न
गणित 4 अप्रैल 2023 मंगलवार 08:30 - 11:45 पूर्वाह्न
संस्कृत 8 अप्रैल 2023 शनिवार 08:30 - 11:45 पूर्वाह्न



 

Rajasthan Board Class 10 Exam Guidelines इन बातों का रखें ध्यान

  1. छात्रों के लिए एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। 
  2. प्रत्येक परीक्षा की अवधि डेट शीट और एडमिट कार्ड के अनुसार होगी।
  3. बोर्ड के अनुसार निर्धारित समय के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, इसलिए समय से करीब 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। 
  4. छात्रों को परीक्षा की तारीख से कम से कम एक दिन पहले परीक्षा केंद्र को जाकर देख लेना चाहिए।
  5. परीक्षा देने के लिए छात्रों को स्कूल की यूनिफॉर्म में स्कूल पहचान पत्र के साथ जाना होगा। 
  6. छात्र केवल आरबीएसई द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड में अंकित अनुमेय स्टेशनरी आइटम के अलावा कुछ भी साथ नहीं लेकर जाएं।
  7. परीक्षार्थी जीपीएस के साथ मोबाइल या कोई भी संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक सामान और सभी कोई वस्तु केंद्र पर नहीं ले जा सकते हैं।
  8. छात्रों को प्रवेश पत्र में दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को पढ़ना चाहिए और उनके अनुसार ही पेपर करना चाहिए।
  9. बोर्ड ने छात्रों से अफवाह फैलाने और यूट्यूब, ट्विटर सहित व्हाट्सएप जैसी सोशल साइट्स पर किसी भी सामग्री को होस्ट करने से बचने के लिए भी कहा है। 
  10. अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में कड़ा अनुशासन बनाए रखेंगे।
  11. परीक्षा संबंधी ताजा अपडेट के लिए छात्र  rajeduboard.rajasthan.gov.in या bser-exam.in पर जा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed