School Closed Today: भारी बारिश के कारण देश के कई शहरों में आज स्कूल रहेंगे बंद, देखें कहां-कहां जारी हुए आदेश
School Holiday Today: उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से कई राज्यों में स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। अभिभावकों और छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे छुट्टी की पुष्टि के लिए अपने विद्यालय से संपर्क जरूर करें।
विस्तार
School Closed on 3 September: उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। सुरक्षा कारणों से कई राज्यों में स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। हिमाचल, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब, और हरियाणा के कई जिलों में आज यानी 3 सितंबर 2025 को सभी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, कुछ स्थानों पर स्कूल बंद रखने का आदेश विशेष स्थानीय स्कूलों के लिए हो सकता है। इसलिए छुट्टी के संबंध में एक बार अपने विद्यालय से संपर्क जरूर करें।
School Holiday in Uttar Pradesh: यूपी में बारिश के कारण कई जिलों में स्कूल बंद
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। गाजियाबाद में जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है कि 3 सितंबर को नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। इसी तरह, गौतमबुद्धनगर में भी सभी बोर्डों से संबद्ध स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया गया है, जिसमें नर्सरी से 12वीं तक के छात्र शामिल हैं। आदेश जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर जारी किया गया है।
मेरठ जिले में दो दिनों से जारी बारिश के चलते जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने आदेश दिया है कि 3 सितंबर को कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसमें परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई और मदरसा बोर्ड से संबद्ध विद्यालय शामिल हैं। वहीं, मथुरा जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया है, जिससे कुछ स्कूलों में भी पानी घुस गया है। स्थिति को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने बुधवार और गुरुवार (3 और 4 सितंबर) को कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
इसके अतिरिक्त, हापुड़ जिले में भी भारी वर्षा के चलते आज स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। प्रशासन ने सभी संबंधित स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों की उपस्थिति न ली जाए और जहां संभव हो, वहां ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएं।
ICAI CA Exam: भारी बारिश और बाढ़ के कारण जम्मू-पंजाब में सीए की परीक्षा स्थगित! इन जिलों में नहीं होंगे एग्जाम
School Holiday in Uttrakhand: उत्तराखंड के दो जिलों में अवकाश घोषित
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उत्तराखंड के चंपावत और चमोली जिलों में जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए लिया गया है।
School Holiday in Himachal: शिमला और कुल्लू में भारी बारिश के कारण शिक्षण संस्थान बंद
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए शिमला, सोलन, सिरमौर, कुल्लू, बिलासपुर, कांगड़ा, चंबा जिले में बुधवार को भी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी कर दी गई है। वहीं, ऊना जिले के बंगाणा में शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, कांगड़ा, चंबा जिले में बुधवार को सभी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, आंगनबाड़ी आदि बंद रहेंगे, जबकि कुल्लू जिले में 3 और 4 सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है। इस अवधि में ऑनलाइन कक्षाएं अनिवार्य रूप से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।
School Closed In Punjab: पंजाब में भी अवकाश
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक्स (X) पर पोस्ट कर जानकारी दी कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल 3 सितंबर तक बंद रहेंगे।
भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पहले 25 अगस्त को छुट्टी की घोषणा की गई थी, जिसे बाद में 30 अगस्त तक बढ़ा दिया गया। अब लगातार खराब मौसम के चलते अवकाश को फिर से बढ़ाकर 3 सितंबर कर दिया गया है।
School Holiday In Jhajjar: झज्जर जिले में भी अवकाश
हरियाणा के झज्जर जिले में भी भारी बारिश से जलभराव की स्थिति बन गई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आमजन की सुरक्षा के लिए आदेश जारी करते हुए कहा है कि 3 सितंबर को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल तथा आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
School Closed in Chandigarh: चंडीगढ़ के सभी स्कूल बंद
चंडीगढ़ में 3 सितंबर (बुधवार) को स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई है। चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से इस संबंध में मंगलवार शाम आदेश जारी किए हैं। हालांकि, गैर-शैक्षणिक कार्यों के लिए अगर स्कूल प्रबंधन चाहे तो वह शिक्षकों को बुला सकता है।