सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   School Closed Today 6 September: Check State-Wise Updates on Holiday Status Amid Heavy Rain & Floods

School Closed: बारिश-बाढ़ से जीवन अस्त-व्यस्त! क्या आज भी बंद रहेंगे दिल्ली, एमपी, पंजाब और हिमाचल के स्कूल?

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Sat, 06 Sep 2025 08:19 AM IST
सार

School Closed On 6 September: बारिश और बाढ़ से कई राज्यों में हालात बिगड़े हुए हैं। कुछ जगहों पर प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित किया है, जबकि कुछ जगह आज कक्षाएं सामान्य रूप से चल रही हैं। छात्र स्कूल की छुट्टी को लेकर लगातार इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं।
 

विज्ञापन
School Closed Today 6 September: Check State-Wise Updates on Holiday Status Amid Heavy Rain & Floods
School Closed News - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

School Closed Today: उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ के कारण देश के कई हिस्सों में हालात गंभीर हैं। पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक जनजीवन प्रभावित है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के छात्र लगातार यह जानना चाह रहे हैं कि क्या 6 सितंबर को स्कूल बंद हैं या नहीं। आइए जानते हैं कि स्कूल बंद को लेकर दिल्ली-एनसीआ, पंजाब, एमपी, हरियाणा और हिमाचल से क्या अपडेट है।

Trending Videos

Punjab School Holiday: पंजाब में बंद रहेंगे स्कूल

पंजाब में बारिश और बाढ़ से बिगड़े हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने पहले ही 7 सितंबर तक छुट्टी घोषित कर दी थी। ऐसे में आज, 6 सितंबर को भी पंजाब के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

Himachal Pradesh Schools Closed: हिमाचल में स्कूल बंद

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से हालात बेहद चिंताजनक हैं। छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां 7 सितंबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है। हालांकि, शिक्षा विभाग ने संस्थानों को निर्देश दिया है कि कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से जारी रखी जाएं।

Indore School Holiday Today: इंदौर में आज स्कूल बंद

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में लगातार भारी बारिश के कारण आज, 6 सितंबर 2025 (शनिवार) को सभी शासकीय, अशासकीय और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। यहां नर्सरी से लेकर 12वीं तक सभी कक्षाओं के स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। यह आदेश जिला कलेक्टर कार्यालय, इंदौर की ओर से जारी किया गया है।

Delhi Schools Update: क्या दिल्ली में आज स्कूल खुलेंगे?

दिल्ली-एनसीआर के छात्र लगातार जानना चाह रहे हैं कि क्या आज स्कूलों में छुट्टी है। लेकिन प्रशासन की ओर से किसी तरह की छुट्टी घोषित नहीं की गई है। यानी दिल्ली के सभी स्कूल आज खुले हुए हैं। हालांकि, अधिक जानकारी के लिए छात्र और अभिभावक अपने स्कूल प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं।
 

Sirsa Haryana School Closed: हरियाणा के सिरसा में 7 सितंबर तक छुट्टी

सिरसा जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा द्वारा जारी आदेशानुसार, उपायुक्त के निर्देश पर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल 6 सितंबर को बंद रहेंगे। आदेश में कहा गया है कि यदि मौसम सामान्य रहा तो विद्यालय 8 सितंबर से नियमित रूप से खुलेंगे।



अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य जागरूकता और सार्वजनिक हित के लिए साझा की गई है। पाठकों को सुझाव दिया जाता है कि वे सटीक एवं ताजा अपडेट के लिए संबंधित स्कूल, शिक्षा विभाग अथवा राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट/सूचना स्रोत से पुष्टि करें।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed