एजुकेशन: एसआरएचयू गुणवत्तायुक्त और रोजगारपरक शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध, जानें कौन-कौन से कोर्स मौजूद


हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एचएसएसटी)
एचएसएसटी वर्तमान औद्योगिक जरूरतों के अनुरूप छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा उपलब्ध करा रहा है। छात्रों को उच्च शिक्षित एवं प्रशिक्षित अध्यापकों के दिशा-निर्देशन में शिक्षा प्रदान की जाती है। छात्रों में विषय की समझ विकसित करने हेतु समय-समय पर कार्यशालाएं, सेमिनार, वेबिनार एवं औद्योगिक क्षेत्रों के विशेषज्ञ द्वारा समय-समय पर गेस्ट लेक्चर आयोजित किए जाते हैं। इसमें संचालित कोर्स बीटेक- कंप्यूटर साइंस, आईबीएम बैज इन क्लाउड कंप्यूटिंग एंड वर्चुलाइजेशन, बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन, बीएससी ऑनर्स डाटा साइंस, एमएससी स्टेटिस्टिक्स, एमसीए, बायोमेडिकल में डिप्लोमा उपलब्ध है।
हिमालयन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एचएसएमएस)
हिमालयन स्कूल ऑफ बायो साइंसेस (एचएसबीएस)
छात्र-छात्राओं को जैव विज्ञान के उन्नत क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और प्रशिक्षण दिया जाता है। आगामी सत्र से छात्र-छात्राओं को फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी और एनवायरनमेंट साइंस में कोर्स कराए जाएंगे। इसमें संचालित कोर्स बीएससी ऑनर्स इन माइक्रोबायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी सहित एमएससी माइक्रोबायोलॉजी/ बायोकेमिस्ट्री/बायोटेक्नोलॉजी हैं।

क्लिनिकल रिसर्च/ एपिडेमियोलॉजी
गौरी हिमालयन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विद्यालय (जीएचएसएसटी) (तोली कैम्पस, पौड़ी गढ़वाल)
छात्र-छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप का प्रावधान