{"_id":"681ca50ef2f03a9ae10721ed","slug":"subject-selection-after-class-12-students-advised-to-choose-carefully-to-avoid-future-challenges-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Stream Selection: 12वीं के बाद विषय चयन का फैसला न बन जाए पछतावे की वजह, इस तरह से करें चुनाव","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Stream Selection: 12वीं के बाद विषय चयन का फैसला न बन जाए पछतावे की वजह, इस तरह से करें चुनाव
राचेल कोडी, पोस्टडॉक्टरल रिसर्च फेलो
Published by: शाहीन परवीन
Updated Fri, 09 May 2025 07:00 AM IST
विज्ञापन
सार
Subject Selection After Class 12: बारहवीं के बाद विषयों का चयन आपके भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह निर्णय आपकी करियर दिशा और सफलता को प्रभावित कर सकता है। इसलिए विषय का चयन सोच-समझकर करें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik

Trending Videos
विस्तार
Stream Selection: बारहवीं के बाद कॉलेज में पढ़ना अधिकतर छात्रों का सपना होता है। कई छात्र तो पढ़ने का मन भी बना लेते हैं। हालांकि, पहले से योजना बनाना सही भी है, लेकिन इस उत्साह या जल्दबाजी में आप कई बार स्नातक में ऐसे विषयों का चयन कर लेते हैं, जो बाद में आपके करिअर में बाधा बन सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप स्नातक में विषयों का चयन सोच-समझकर करें।
विज्ञापन
Trending Videos
आपको बता दें कि जब आप विषयों का चयन पूरी स्पष्टता के साथ करते हैं, तो अपने भविष्य में लक्ष्यों को भी आसानी से पूरा कर सकते हैं। इसलिए स्नातक में ऐसे विषयों का चयन करें, जिनमें रोजगार के अवसर हों और आपको वह विषय पढ़ने में भी रुचिकर लगते हो।
विज्ञापन
विज्ञापन

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
करिअर प्लानिंग
करिअर प्लान करते समय आपको विभिन्न अकादमिक विषयों में अपनी रुचि और क्षमताओं पर विचार करना चाहिए। इसके लिए एक प्रमुख विषय चुनें। यह आपको एक विशिष्ट करिअर पथ या उच्च अध्ययन के लिए तैयार करेगा। इससे संबंधित अनुशासन में एक या दो कक्षाएं लें और अपनी रुचि के विभाग के छात्रों से बात करें।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
शोध है जरूरी
कॉलेज छात्रों को विषय बदलने की इच्छा तब हो सकती है, जब उन्हें उस क्षेत्र का अनुभव न हो और वह किसी अन्य क्षेत्र के लिए खुद को बेहतर मानते हों। इस तरह के परिणामों से बचने के लिए, जिस विषय में आप रुचि रखते हैं, उसके बारे में और उससे संबंधित किसी अन्य विषय में शोध करना महत्वपूर्ण है।
हालांकि एक बार जब आपकी रुचि अधिक स्पष्ट हो जाती है, तो आपको अपने लिए प्रमुख विषय को बदलना आसान हो सकती है, लेकिन आप शुरू में ही अपनी रुचियों और क्षमताओं के अनुरूप एक प्रमुख विषय चुनकर काफी समय और ऊर्जा बचा सकते हैं।
हालांकि एक बार जब आपकी रुचि अधिक स्पष्ट हो जाती है, तो आपको अपने लिए प्रमुख विषय को बदलना आसान हो सकती है, लेकिन आप शुरू में ही अपनी रुचियों और क्षमताओं के अनुरूप एक प्रमुख विषय चुनकर काफी समय और ऊर्जा बचा सकते हैं।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
आपके पसंदीदा विषय
यदि आप अपना पसंदीदा विषय चुनते हैं, तो अपनी कक्षाओं और कॉलेज के अनुभव से पूरी तरह जल्द ही जुड़ पाएंगे, आपके ग्रेड बेहतर होंगे और आपका अन्य साथियों के साथ संबंध बेहतर होगा। अगर आपको वाकई नहीं पता कि आप क्या विषय चुनना चाहते हैं, तो आप किसी प्रोफेसर, सलाहकार, विभाग प्रमुख और अन्य छात्रों से बात कर सकते हैं। इससे आपको अपना सबसे उपयुक्त विषय चुनने और भविष्य में एक आदर्श करिअर बनाने में मदद मिलेगी।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
चुनौतियों के लिए तैयार रहें
अगर कॉलेज के पहले सेमेस्टर में जब आपका प्रदर्शन खराब होता है और शिक्षकों से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है, तो आप यह ने मान, लें कि आपने विषय का गलत चुनाव किया है। इस दौरान आत्मविश्वास को बनाए रखें और विचार करें कि सबसे पहले वह कौन-सी चीज थी, जिसने आपको इस विषय को चुनने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद खुद को आप उन शैक्षणिक चुनौतियों के लिए तैयार करें।
-द कन्वर्सेशन
-द कन्वर्सेशन