UPSC CSE Topper 2022: तीसरे प्रयास में गौरी बनीं आईएएस, पिता भी यूपी कैडर के थे तेज तर्रार अधिकारी
UPSC Topper 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 933 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। इस बार के रिजल्ट में महिला उम्मीदवारों का दबदबा देखने को मिला है। टॉप 10 की सूची में ही 6 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।


विस्तार
UPSC CSE Final Result, UPSC CSE Topper 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 933 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। इनमें 613 पुरुष और 320 महिला उम्मीदवार शामिल थीं। दिल्ली की रहने वाली गौरी प्रभात ने अपने तीसरे प्रयास में देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को न केवल पास किया है, बल्कि उन्होंने ऑल इंडिया 47वीं रैंक भी हासिल की है। अमर उजाला ने यूपीएससी टॉपर गौरी प्रभात से खास बातचीत की है। आइए जानते हैं उनकी सफलता की कहानी...
लोगों की मदद समाज सेवा लक्ष्य
माता-पिता दोनों आईएएस अधिकारी रहे
आईएएस टॉपर गौरी प्रभात के माता पिता दोनों ही आईएएस अधिकारी रहे हैं। जहां उनके पिता प्रभात कुमार 1985 बैच के आईएएस अधिकारी रहे तो वहीं उनकी मां हिमालनी कश्यप भी 1985 बैच की आईआरएस अधिकारी रही हैं। वह इनकम टैक्स विभाग में प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल के पद से रिटायर हो चुकी हैं। उनके पिता भी एग्रीकल्चर प्रोडक्शन कमिश्नर के पद से रिटायर हो गए हैं। वह भारत सरकार में कैबिनेट सेक्रेटरी भी रह चुके हैं। उनकी छवि काफी ईमानदार आईएएस अधिकारी के रूप रही है।
भाई जेनेवा में वकील
आईएएस टॉपर गौरी ने बताया कि उनके बड़े भाई शशांक कुमार जेनेवा में वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन में वकील के रूप में काम कर रहे हैं।
मां-पिता से मिली प्रेरणा
अमर उजाला से बातचीत के दौरान पूछे जाने पर गौरी ने बताया कि उन्हें प्रेरणा उनके माता-पिता से मिली। घर में दो लोग आईएएस अधिकारी थे तो चीजें आसान रहीं। तैयारी के दौरान अच्छे से गाइडेंस भी मिला। जिसका नतीजा रिजल्ट में सामने आया है।
पहले दो प्रयास में नहीं मिली सफलता
आईएएस टॉपर गौरी ने बताया कि यह उनका तीसरा प्रयास था। पहले प्रयास में जब प्रीलिम्स क्लियर नहीं हुआ तो निराशा भी हुई थी। काफी समय भी लगा फिर से वापस तैयारी शुरू करने में लेकिन सपोर्ट सिस्टम काफी मजबूत रहा, जिस वजह से वह दूसरी बार फिर से तैयारी की। दूसरे प्रयास में इंटरव्यू दिया था, लेकिन नाम नहीं आया था। इसके बाद भी अब तीसरे प्रयास में 47वीं रैंक आई है। परीक्षा टॉप करके खुशी भी मिल रही है।