UP NEET PG 2025: यूपी नीट पीजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड का कार्यक्रम जारी, दो जनवरी से शुरू होगा पंजीकरण
UP NEET PG 2025 Counselling: डीजीएमई यूपी ने यूपी नीट पीजी 2025 काउंसलिंग के तीसरे राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी कार्यक्रम के मुताबिक रजिस्ट्रेशन 2 जनवरी से शुरू होगा। इसके अलावा, चॉइस फिलिंग, सीट अलॉटमेंट और एडमिशन की तारीखें भी घोषित कर दी गई हैं।
विस्तार
UP NEET PG Counselling 2025: डायरेक्टर जनरल, मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (DGME), उत्तर प्रदेश ने यूपी नीट पीजी 2025 काउंसलिंग के राउंड 3 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस काउंसलिंग के जरिए राज्य के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस, डीएनबी और डिप्लोमा कोर्स में दाखिला दिया जाएगा।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, यूपी नीट पीजी 2025 राउंड 3 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2 जनवरी को सुबह 11 बजे से शुरू होगा। नीट पीजी 2025 परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार 5 जनवरी तक दोपहर 2 बजे तक राउंड 3 की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
6 जनवरी से शुरू होगी च्वॉइस फिलिंग
काउंसलिंग अथॉरिटी की ओर से राउंड 3 की चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया 6 जनवरी को सुबह 11 बजे से शुरू होगी, जो 9 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक चलेगी।
उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि चॉइस फिलिंग वही अभ्यर्थी कर पाएंगे, जिन्होंने समय पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा किया हो और निर्धारित सिक्योरिटी मनी जमा की हो। यूपी नीट पीजी 2025 राउंड 3 की चॉइस फिलिंग सुविधा upneet.in और dgme.up.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
यूपी नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 3 का पूरा शेड्यूल
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- 2 जनवरी (सुबह 11 बजे) से
- 9 जनवरी 2026 (दोपहर 2 बजे तक)
रजिस्ट्रेशन फीस और सिक्योरिटी मनी जमा करने की तारीख
- 2 जनवरी (सुबह 11 बजे) से
- 9 जनवरी 2026 (शाम 5 बजे तक)
मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख
- 5 जनवरी 2026
चॉइस फिलिंग और लॉकिंग
- 6 जनवरी (सुबह 11 बजे) से
- 9 जनवरी 2026 (दोपहर 2 बजे तक)
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट
- 12 जनवरी 2026
अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड और एडमिशन प्रक्रिया
- 13 जनवरी से 17 जनवरी 2026 तक
यूपी नीट पीजी 2025 की यह काउंसलिंग राज्य भर के मेडिकल कॉलेजों में पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जा रही है।