सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   UP NEET UG 2024 Counselling: Stray vacancy round merit list Released; choice-filling begins

UP NEET UG 2024: यूपी नीट यूजी स्ट्रे-वैकेंसी राउंड के लिए जारी हुई मेरिट सूची, चॉइस फिलिंग आज से शुरू

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Sat, 26 Oct 2024 12:51 PM IST
सार

UP NEET UG 2024 Counselling: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय, लखनऊ ने यूपी नीट यूजी स्ट्रे-वैकेंसी राउंड के लिए जारी मेरिट सूची जारी कर दी है। इसके लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 28 अक्तूबर तक स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए अपनी पसंद भर सकते हैं। 

विज्ञापन
UP NEET UG 2024 Counselling: Stray vacancy round merit list Released; choice-filling begins
UP NEET UG 2024, यूपी नीट यूजी 2024 - फोटो : Amar Ujala Graphics
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UP NEET UG 2024 Counselling: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय, लखनऊ ने उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा स्नातक  (UP NEET UG) काउंसलिंग 2024 की मेरिट सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही, यूपी नीट यूजी 2024 की स्ट्रे वैकेंसी चॉइस फिलिंग भी शुरू हो गई है। इच्छुक और पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए अपनी पसंद भर सकते हैं। 

Trending Videos


स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 28 अक्तूबर है। जिन उम्मीदवारों को यूपी नीट यूजी स्ट्रे वैकेंसी राउंड मेरिट लिस्ट 2024 में शॉर्टलिस्ट किया गया है, वे चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया के लिए पात्र हैं। चॉइस फिलिंग प्रक्रिया के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को 25 अक्तूबर तक सुरक्षा जमा राशि का भुगतान करना आवश्यक था।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस दिन आएगा परिणाम
आधिकारिक काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, स्ट्रे वैकेंसी राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 29 अक्तूबर को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार 30 अक्तूबर से सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 5 नवंबर तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करके अपनी सीट स्वीकार करनी होगी।

यूपी नीट काउंसलिंग 2024 के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इसमें नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड, नीट यूजी 2024 स्कोरकार्ड, कक्षा 10 और 12 की अंकतालिका, कक्षा 10 और 12 उत्तीर्ण प्रमाण पत्र आदि शामिल है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed