सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   UP School Closed: Schools Shut in Bulandshahr’s Anupshahr from Nov 3 to 6 for Kartik Purnima Ganga Mela

UP School Closed: यूपी के इस जिले कल से चार दिनों तक स्कूलों की छुट्टी, डीएम ने जारी किया आदेश; जानें वजह

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Sun, 02 Nov 2025 01:09 PM IST
सार

UP School Closed: कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला शुरू हो चुका है और इसी वजह से दिल्ली एनसीआर में स्थित यूपी के एक जिले में कुछ दिनों के लिए स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। नोटिस के मुताबिक, इस जिले में 3 से 6 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे।
 

विज्ञापन
UP School Closed: Schools Shut in Bulandshahr’s Anupshahr from Nov 3 to 6 for Kartik Purnima Ganga Mela
स्कूल की छुट्टी (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Frepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

School Closed In Bulandshahr: दिल्ली एनसीआर में स्थित यूपी के एक जिले में 3 से 6 नवंबर तक स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है। छुट्टी की घोषणा पारंपरिक लक्खी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले को देखते हुए की गई है।

Trending Videos


उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के अनूपशहर में पारंपरिक लक्खी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले की शुरुआत हो चुकी है। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के चलते अनूपशहर क्षेत्र के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 3 नवंबर से 6 नवंबर 2025 तक अवकाश घोषित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मेले का मुख्य स्नान 3 नवंबर की मध्यरात्रि से 5 नवंबर (बुधवार) तक रहेगा। यह मेला सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि इलाके की सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान का अहम हिस्सा भी माना जाता है।

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की आमद के चलते यह फैसला सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। यह आदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी, बुलंदशहर द्वारा जारी किया गया है।

अनूपशहर में 3 से 6 नवंबर तक स्कूल रहेंगे बंद

बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के मुताबिक, अनूपशहर कस्बे के सभी स्कूलों में 3 से 6 नवंबर तक छुट्टी रहेगी। यह निर्णय विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों की सुविधा के लिए लिया गया है, क्योंकि मेले के दौरान भारी भीड़भाड़ और यातायात प्रभावित रहता है।

ध्यान दें कि यह आदेश केवल अनूपशहर क्षेत्र के सरकारी और निजी विद्यालयों पर लागू होगा। जिले के अन्य स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे।

अनूपशहर का कार्तिक पूर्णिमा मेला: आस्था और एकता का संगम

अनूपशहर का यह ऐतिहासिक गंगा स्नान मेला धार्मिक श्रद्धा के साथ-साथ सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक है। हर साल हजारों श्रद्धालु और पर्यटक इसमें भाग लेते हैं। स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों के लिए भी यह मेला आर्थिक रूप से लाभदायक होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed