{"_id":"62447cda12f42b0e2f7fbf22","slug":"upsc-announces-cds-1-marks-know-how-to-check-marks","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UPSC CDS-1 2021 Marks: यूपीएससी ने की सीडीएस-1 के अंको की घोषणा, ऐसे करें जांच","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
UPSC CDS-1 2021 Marks: यूपीएससी ने की सीडीएस-1 के अंको की घोषणा, ऐसे करें जांच
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: न्यूज डेस्क
Updated Wed, 30 Mar 2022 11:18 PM IST
विज्ञापन
सार
सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में 115वें शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (पुरुषों के लिए) के लिए रिक्तियों की संख्या 170 है और 29वें शॉर्ट सर्विस कमीशन महिला (गैर-तकनीकी) कोर्स के लिए रिक्तियों की संख्या 17 है।

UPSC CDS-1 2021 Marks
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
UPSC CDS-1 2021 Marks: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज, 30 मार्च 2022 को सीडीएस-1 2021 अंकों की घोषणा कर दी है। संयुक्त रक्षा सेवा मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के अंक यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए गए हैं। वे उम्मीदवार जो मेन्स परीक्षा में शामिल हुए थे, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग इन कर अपने संबंधित स्कोर की जांच कर सकते हैं।
UPSC CDS-1 2021 Marks: 14 नवंबर, 2021 को आयोजित की गई थी परीक्षा
बता दें कि यूपीएससी सीडीएस-1 परीक्षा 2021, 14 नवंबर, 2021 को आयोजित की गई थी। यूपीएससी इस भर्ती अभियान के तहत भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, नौसेना अकादमी, भारतीय वायु सेना और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती कि जाएगी।
UPSC CDS-1 2021 Marks: 30 अप्रैल, 2022 तक देख सकेंगे अंक
यूपीएससी ने विशेष रूप से 22 मार्च को उम्मीदवारों को प्रवेश देने के लिए अंतिम परिणाम घोषित किए थे। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में 115वें शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (पुरुषों के लिए) के लिए रिक्तियों की संख्या 170 है और 29वें शॉर्ट सर्विस कमीशन महिला (गैर-तकनीकी) कोर्स के लिए रिक्तियों की संख्या 17 है। संयुक्त रक्षा सेवा 2021 मुख्य परीक्षा के अंक उम्मीदवारों के लिए 30 दिनों, यानी 30 अप्रैल, 2022 तक देखने और डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
UPSC CDS-1 2021 Marks: यूपीएससी सीडीएस-1 परीक्षा 2021 के अंक देखने का आसान तरिका

Trending Videos
UPSC CDS-1 2021 Marks: 14 नवंबर, 2021 को आयोजित की गई थी परीक्षा
बता दें कि यूपीएससी सीडीएस-1 परीक्षा 2021, 14 नवंबर, 2021 को आयोजित की गई थी। यूपीएससी इस भर्ती अभियान के तहत भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, नौसेना अकादमी, भारतीय वायु सेना और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती कि जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
UPSC CDS-1 2021 Marks: 30 अप्रैल, 2022 तक देख सकेंगे अंक
यूपीएससी ने विशेष रूप से 22 मार्च को उम्मीदवारों को प्रवेश देने के लिए अंतिम परिणाम घोषित किए थे। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में 115वें शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (पुरुषों के लिए) के लिए रिक्तियों की संख्या 170 है और 29वें शॉर्ट सर्विस कमीशन महिला (गैर-तकनीकी) कोर्स के लिए रिक्तियों की संख्या 17 है। संयुक्त रक्षा सेवा 2021 मुख्य परीक्षा के अंक उम्मीदवारों के लिए 30 दिनों, यानी 30 अप्रैल, 2022 तक देखने और डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
UPSC CDS-1 2021 Marks: यूपीएससी सीडीएस-1 परीक्षा 2021 के अंक देखने का आसान तरिका
- उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर पीएससी सीडीएस-1 परीक्षा 2021 अंक लिखे हुए लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर अंको की सूची पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित होगी।
- उम्मीदवार अपने अंक जांच लें और पीडीएफ को डाउनलोड कर लें।