UPSC Geo-Scientist: 23 सितंबर से शुरू होगा संयुक्त भू-वैज्ञानिक का साक्षात्कार; जल्द जारी होगा ई-कॉल लेटर
UPSC Geo-Scientist: यूपीएससी ने संयुक्त भू-विज्ञानी परीक्षा 2025 के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी किया। व्यक्तित्व परीक्षण 23 सितंबर से होंगे। ई-कॉल लेटर जल्द वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

विस्तार
UPSC Geo-Scientist Interview: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त भू-विज्ञानी परीक्षा 2025 के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए व्यक्तित्व परीक्षण (पर्सनैलिटी टेस्ट) 23 सितंबर से आयोजित होंगे। उम्मीदवारों के ई-कॉल लेटर जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर उपलब्ध होंगे।

दो सत्रों में होगा साक्षात्कार
आयोग ने स्पष्ट किया है कि इंटरव्यू की तारीख और समय में किसी भी प्रकार का बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा। शेड्यूल में अभ्यर्थियों का रोल नंबर, इंटरव्यू की तारीख, दिन और सत्र का विवरण दिया गया है। साक्षात्कार प्रतिदिन दो सत्रों में होंगे- सुबह 9 बजे से पूर्वाह्न सत्र और दोपहर 1 बजे से अपराह्न सत्र।
- यूपीएससी इंटरव्यू 23 सितंबर से शुरू होंगे।
- ई-कॉल लेटर जल्द ही वेबसाइट पर जारी होंगे।
- इंटरव्यू सुबह 9 बजे और दोपहर 1 बजे दो सत्रों में होंगे।
- यात्रा भत्ता सिर्फ सेकंड/स्लीपर क्लास ट्रेन किराये पर मिलेगा।
- 296 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए चयनित।
अभ्यर्थियों को मिलेगा यात्रा भत्ता
बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को यात्रा भत्ता देने का भी प्रावधान किया गया है। हालांकि, आयोग ने साफ कर दिया है कि यात्राभत्ता सिर्फ निर्धारित शर्तों के आधार पर ही दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सेकंड क्लास या स्लीपर क्लास ट्रेन (मेल/एक्सप्रेस) का किराया प्रतिपूर्ति स्वरूप मिलेगा।
इसके लिए उम्मीदवारों को टिकट की हार्ड कॉपी या प्रिंटआउट और टीए क्लेम फॉर्म (दो प्रतियों में भरा हुआ) जमा करना अनिवार्य होगा। नियमों का पालन न करने पर दावा अस्वीकार कर दिया जाएगा।
296 उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए चयनित हुए थे
गौरतलब है कि आयोग ने जुलाई में मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया था, जिसमें कुल 296 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया। इनमें 64 भूविज्ञानी, 135 हाइड्रोजियोलॉजी, 69 भूभौतिकी और 28 रसायन/रासायनिक विषय के अभ्यर्थी शामिल हैं।