सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   UPSC Launches Mobile App for Exam Info, Recruitment and Result Notifications Steps to Download

UPSC Mobile App: यूपीएससी ने लॉन्च किया मोबाइल एप, मिलेंगी भर्तियों और परीक्षाओं से जुड़ीं जानकारियां

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Thu, 29 Sep 2022 10:33 PM IST
विज्ञापन
सार

UPSC Launches Mobile App: यूपीएससी ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अपना मोबाइल एप लॉन्च कर दिया है। यूपीएससी का मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है। 

UPSC Launches Mobile App for Exam Info, Recruitment and Result Notifications Steps to Download
UPSC Mobile App - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार
Follow Us

UPSC Mobile App Launched: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की भर्तियों और परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लाखों उम्मीदवारों को यूपीएससी ने बड़ी सौगात दी है। यूपीएससी ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अपना मोबाइल एप लॉन्च कर दिया है। यूपीएससी का मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है। इसके जरिए यूजर्स और उम्मीदवारों को परीक्षा और भर्तियों संबंधी सभी जानकारियां मिल सकेंगी। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अधिसूचना भी जारी की गई है। परीक्षण और भर्ती कार्यक्रम से संबंधित जानकारी तक पहुंचने में आसान और बस एक क्लिक दूर बनाने के लिए विकसित किया गया था। यह एप सरकारी विभाग नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर ने डेवलप किया है। सार्वजनिक अधिसूचना के अनुसार, नया लॉन्च किया गया एप्लीकेशन Google Play स्टोर पर उपलब्ध है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

यूपीएससी के अनुसार, आवेदन का एकमात्र उद्देश्य परीक्षा और भर्ती के संबंध में जानकारी के उपयोगकर्ताओं को सूचित करना है; यह उपयोगकर्ताओं को फॉर्म भरने के लिए निर्देशित नहीं कर सकता है। यूपीएससी ने अधिसूचना में बताया कि इस एप से उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भर सकेंगे। यूपीएससी ने किसी भी गलतफहमी या गलत व्याख्या को खत्म करने के लिए एक ही मंच पर विश्वसनीय डेटा देने की इस रणनीति को अपनाया है। एक बार ताजा अधिसूचना पोस्ट होने के बाद उम्मीदवार अधिक तेजी से पहुंच सकेंगे। जो नोटिफिकेशन सार्वजनिक किया गया है, उसमें एक लिंक भी शामिल है जो यूजर को प्ले स्टोर पर ले जाएगा।
 

नोटिफिकेशन में लिखा है कि संघ लोक सेवा आयोग ने मोबाइल के माध्यम से परीक्षा और भर्ती संबंधी सभी जानकारी तक पहुंचने के लिए Google Play Store पर UPSC android एप लॉन्च किया है। हालांकि, यह एप मोबाइल का उपयोग करके आवेदन पत्र भरने की अनुमति नहीं देगा। इस लिंक का उपयोग करके यूपीएससी एंड्रॉइड एप को Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है। पूरी अधिसूचना यहां upsc.gov.in/content/upsc-mobile-app पर पढ़ सकते हैं।

UPSC एप डाउनलोड करने के लिए चरण-दर-चरण प्रक्रिया

  1.                                                                                                                                  
                                                    
    
                                                                                                                                     
                                                    सबसे पहले उम्मीदवार Play Store पर जाएं और UPSC एप को खोजें।
  2.                                                                                                                                  
                                                    
    
                                                                                                                                     
                                                    आप राष्ट्रीय सूचना केंद्र द्वारा निर्मित एप डाउनलोड कर सकते हैं।
  3.                                                                                                                                  
                                                    
    
                                                                                                                                     
                                                    अब अपने गैजेट यानी स्मार्ट फोन पर एप प्रोग्राम इंस्टॉल करें।
  4.                                                                                                                                  
                                                    
    
                                                                                                                                     
                                                    एक बार इंस्टॉल हो जाने के बाद एप्लीकेशन खोलें, और यह आपको यूपीएससी वेबसाइट पर निर्देशित करेगा।
  5.                                                                                                                                  
                                                    
    
                                                                                                                                     
                                                    आगामी परीक्षा और भर्ती घोषणाओं के बारे में सभी जानकारी एप और वेबसाइट पर जा सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed