सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Election ›   Bihar Assembly elections Face-off Shivraj says Nitish NDA face Congress leader Kanhaiya claim BJP will finish

बिहार विधानसभा चुनाव में आमने सामने: शिवराज बोले-नीतीश ही हमारा चेहरा; कन्हैया कुमार बोले-भाजपा निपटाएगी

Rajkishor राजकिशोर
Updated Wed, 05 Nov 2025 07:02 AM IST
विज्ञापन
Bihar Assembly elections Face-off Shivraj says Nitish NDA face Congress leader Kanhaiya claim BJP will finish
कन्हैया कुमार, मुख्यमंत्री नीतीश और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल) - फोटो : अमर उजाला प्रिंट / एजेंसी
विज्ञापन
नीतीश चेहरा और वही रहेंगे। महागठबंधन की तरफ से लगातार नीतीश के मुद्दे पर सवाल उठाने के बाद एनडीए ने अब यही लाइन ले ली है। इसके बाद भी महागठबंधन के नेता नीतीश को भाजपा हटा देगी, इसी मुद्दे को तूल देने में लगे हैं। अमर उजाला के साथ विशेष बातचीत में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जंगलराज बनाम सुशासन की बहस को केंद्र में रखा, तो कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने दावा किया कि भाजपा ने नीतीश को हटाकर अपना मुख्यमंत्री बनाने की शिंदे स्क्रिप्ट तैयार कर ली है।
Trending Videos


जंगलराज गया, बिहार प्राइम स्टेट बना
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास, जन-कल्याण और सुशासन को एनडीए के लिए जीत का मुख्य मुद्दा बताया। शिवराज ने कहा कि बिहार में इस समय विकास, जन-कल्याण और सुशासन बोल रहा है। लखपति दीदी अभियान के तहत 1 करोड़ 21 लाख जीविका बहनों के खातों में 10 हज़ार रुपये पहुंचाए गए हैं। तब (लालू राज) भय, आतंक, हत्याएं और अपहरण उद्योग चलता था, जबकि आज सुशासन है। तब बिहार की पहचान अपराध की थी, आज बिहार प्राइम स्टेट है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा और एनडीए का नेतृत्व यह तय कर चुका है कि नीतीश बाबू ही हमारा चेहरा हैं, और इस बात में कोई भ्रम नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मखाना बोर्ड पर पलटवार और राहुल पर तंज
मखाना बोर्ड के गठन और विपक्ष के सवालों पर शिवराज ने कहा, पहले 15 वर्षों तक मखाना और किसानों के लिए कुछ नहीं किया गया। राहुल गांधी को नॉन-सीरियस बताते हुए तंज किया कि वे पहले भजिया तलने का विरोध करते थे, अब खुद जलेबी तल रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मखाना बोर्ड किसानों और उद्योग से जुड़े लोगों के सुझावों के आधार पर बना है और काम तेजी से जारी है।
  • महिला कल्याण योजनाओं को चुनाव के समय याद करने के आरोप पर शिवराज ने मध्य प्रदेश का उदाहरण दिया और कहा कि वह कभी ऐसी घोषणा नहीं करते, जो पूरी न हो सके। शिवराज ने कहा, लाखों करोड़ के बजट में से 15-20 हजार करोड़ रुपये आधी आबादी के हक के लिए निकाला जा सकता है।
कन्हैया बोले-भाजपा निपटाएगी; शिंदे स्क्रिप्ट और चारागाह का आरोप
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने सनसनीखेज दावा किया कि अगर एनडीए को बहुमत मिला, तो नीतीश कुमार का वही होगा, जो शिंदे का हुआ था। बस शपथ ही लेंगे नीतीश जी, थोड़े समय के लिए मुख्यमंत्री बनेंगे, फिर भाजपा मुख्यमंत्री बनाएगी। कन्हैया ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पीएम ने तय कर लिया है कि बिहार को उनके गुजराती मित्र के लिए अगला चारागाह बनाया जाएगा। उन्होंने जमीन का सर्वे कराकर गैर-मजरुआ जमीन प्रिय मित्र को सौंपने और फूड पार्क तथा सोलर पार्क खोलने की तैयारी का आरोप लगाया।

गुस्सा और डायवर्ट एंड रूल की राजनीति...
बिहार में शासन व्यवस्था के प्रति जबरदस्त गुस्सा होने का दावा करते हुए कन्हैया ने कहा कि यहां हर महीने छात्रों पर लाठियां बरसाई गई हैं, कोई परीक्षा ठीक से नहीं होती। पेपर लीक हो जाते हैं। मौजूदा सरकार डिवाइड एंड रूल के बजाय डायवर्ट एंड रूल की नीति अपनाती है।

कट्टा और पाकिस्तान...
पीएम मोदी को गुजराती मित्र बताने के सवाल पर कन्हैया ने कहा कि प्रधानमंत्री देश को अपनी संपत्ति मानने लगे हैं। कन्हैया ने आरोप लगाया कि पीएम प्राथमिकता बदलते हैं, गुजरात जाकर टेक्नोलॉजी पार्क की बात करते हैं। बिहार आकर कट्टा और पाकिस्तान बोलते हैं। लोगों को नल में साफ पानी नहीं मिल रहा है, और पीएम चुनाव में आकर पाकिस्तान की बात कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed