सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar Election: Lalu Yadav only promoted his own family CM Nitish Kumar taunts in Kishanganj

Bihar Election: 'लालू यादव ने सिर्फ अपने परिवार को बढ़ावा दिया', सीमांचल में सीएम नीतीश कुमार ने कसा तंज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, किशनगंज/कटिहार Published by: शबाहत हुसैन Updated Wed, 05 Nov 2025 05:37 PM IST
सार

Bihar Election: नीतीश कुमार ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल सहित तमाम आधारभूत संरचनाओं में हुए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये विकास कार्य राजद सरकार के कार्यकाल में कभी नहीं हुए थे।

विज्ञापन
Bihar Election: Lalu Yadav only promoted his own family CM Nitish Kumar taunts in Kishanganj
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

किशनगंज में चुनावी सरगर्मी लगातार तेज होती जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन हुआ। उन्होंने ठाकुरगंज में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने जीवनभर सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाया। उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया और अब अपने बेटे-बेटियों को ही बढ़ावा दे रहे हैं।

Trending Videos

नीतीश कुमार ने दावा किया कि 2005 से पहले बिहार में कोई विकास कार्य नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के आने के बाद राज्य में बिना किसी भेदभाव के हर तबके का विकास हुआ है। खासकर अल्पसंख्यक समाज के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और शैक्षणिक उत्थान के लिए सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि 2006 के बाद उनकी सरकार ने मदरसों को सरकारी दर्जा दिया और मदरसा शिक्षकों को सरकारी कर्मचारियों के समान वेतनमान प्रदान किया। इसके साथ ही कब्रिस्तानों की घेराबंदी, अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए आवासीय विद्यालयों व छात्रावासों का निर्माण और हिंदू मंदिरों की चहारदीवारी कराई गई।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें; मतदान से पहले पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ऑपरेशन 'जखीरा' के तहत 8 अवैध हथियार और 26 लाख नकद किए बरामद

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बिजली मुफ्त करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया, जिससे अब आम उपभोक्ताओं को बिजली बिल नहीं देना पड़ता। नीतीश कुमार ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल सहित तमाम आधारभूत संरचनाओं में हुए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये विकास कार्य राजद सरकार के कार्यकाल में कभी नहीं हुए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार का भी बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने मंच से जनता से अपील की कि जदयू प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल को भारी मतों से विजयी बनाएं। साथ ही उन्होंने कोचाधामन से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में भी मतदान करने की अपील की।

इस जनसभा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई रफ्तार पकड़ी है, जिसे राज्य की जनता भली-भांति समझ चुकी है। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी चुनावों में एक बार फिर एनडीए की सरकार बिहार में बनेगी।

सीएम नीतीश कुमार की गरज: बोले, जिन्होंने पहले काम नहीं किया उन्हें वोट मत दीजिए
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कटिहार जिले के हसनगंज प्रखंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 से पहले की सरकारों ने बिहार में कोई विकास कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि उ लोग कोनो काम नहीं कइले, बस कुर्सी पर बैठ के अपना फायदा उठावत रहले। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि इस बार वोट विकास के नाम पर दें, जात-पात या भावनाओं में न बहें।

भाजपा प्रत्याशी तारकेश्वर प्रसाद के समर्थन में आयोजित इस सभा में नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में सड़कों, स्कूलों, बिजली, अस्पतालों और महिलाओं की सुरक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि हमने हर घर तक बिजली पहुंचाई, गांव-गांव तक सड़कें बनाई और शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाया। पहले बिहार की जो हालत थी, वह सबको मालूम है, अब राज्य बदला है।

मुख्यमंत्री ने 2005 से पहले की सरकारों की तुलना करते हुए कहा कि उस दौर में बिहार अंधेरे में था न विकास हुआ, न रोजगार मिला। आज स्थिति बदल चुकी है। हर क्षेत्र में बिहार आगे बढ़ रहा है और जनता का सहयोग मिला तो विकास की यह रफ्तार और तेज होगी। इस मौके पर मंच पर बरारी विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी विजय सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लेकर जनता से एनडीए गठबंधन को भारी बहुमत से जिताने की अपील की, ताकि बिहार में विकास की गाड़ी रुक न सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed