Bihar News: गयाजी में दर्दनाक हादसा, कमरे में बोरसी जलाने से दादी और चार माह की बच्ची की मौत; पसरा मातम
गयाजी जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में ठंड से बचाव के लिए कमरे में बोरसी जलाना दादी और मासूम पोती के लिए जानलेवा साबित हुआ। दम घुटने से दोनों की मौत हो गई, जबकि बच्चे की मां की हालत गंभीर बनी हुई है।
विस्तार
बिहार के गयाजी जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां दम घुटने से एक दादी और उसकी चार माह की पोती की मौत हो गई, जबकि बच्चे की मां की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दखिन गांव की है। मृतकों की पहचान 85 वर्षीय रेखा मालाकार और चार माह की मासूम आरोही मालाकार के रूप में हुई है। वहीं, बहू रुपा मालाकार की तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई, जिन्हें परिजनों ने तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
चार माह की पोती आरोही सो रही थीं
परिजनों के अनुसार, ठंड अधिक होने के कारण बीती रात घर के एक कमरे में तीन-चार बोरसी जलाकर दरवाजा और खिड़की बंद कर दी गई थी। उसी कमरे में दादी रेखा मालाकार, बहू रुपा मालाकार और चार माह की पोती आरोही सो रही थीं। देर रात कमरे में धुआं भरता चला गया, जिससे सभी की हालत बिगड़ गई।
ये भी पढ़ें- Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से दिल्ली के लिए हुए रवाना, कराएंगे इलाज; जानिए और क्या है बात
गांव में शोक की लहर दौड़ गई है
सुबह जब काफी देर तक कमरे से कोई हलचल नहीं हुई तो परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद दरवाजा तोड़कर जब परिजन कमरे के अंदर पहुंचे तो दादी और पोती मृत अवस्था में मिलीं, जबकि बहू रुपा मालाकार अचेत पड़ी हुई थीं। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, परिजनों ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है।