सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Gaya News ›   Bihar Politics Tejashwi Yadav's scathing attack on Gayaji firing case

Bihar Politics: कानून-व्यवस्था पर सियासी घमासान, गयाजी फायरिंग पर तेजस्वी का बयान; सीएम नीतीश कुमार को घेरा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गयाजी Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Sun, 21 Dec 2025 02:15 PM IST
सार

गयाजी में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार और बिहार पुलिस पर तीखा हमला बोला है। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने बिहार में कानून-व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त बताया है।

विज्ञापन
Bihar Politics Tejashwi Yadav's scathing attack on Gayaji firing case
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव। फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार और बिहार पुलिस पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि बिहार पुलिस और सरकार का इकबाल पूरी तरह खत्म हो चुका है।
Trending Videos


तेजस्वी यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा कि बताइए, क्या गजब हाल है! गयाजी में एक बार फिर दिनदहाड़े खुलेआम 'धायं-धायं' हो गया। कितने अरमानों और कितनी श्रद्धा के साथ भाजपा-नीतीश सरकार ने गया जिले का नाम 'गयाजी' रखा था कि सब कुछ अपने आप ठीक हो जाएगा और अपराध पर स्वतः ही नकेल कस जाएगी। लेकिन अपराधी इतने निर्लज्ज हैं कि नए नामकरण का भी मान नहीं रख रहे। बिहार पुलिस और सरकार का इकबाल तो बहुत पहले ही खत्म हो चुका था।
विज्ञापन
विज्ञापन


दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई
गौरतलब है कि बीते दिनों गयाजी के बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर स्थित जोड़ा मस्जिद के पास जमीनी विवाद ने दिनदहाड़े हिंसक रूप ले लिया था। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। गोलीबारी के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

'दिन के उजाले में गोलीबारी'
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें साफ तौर पर दिन के उजाले में गोलीबारी होती दिखाई दे रही है। गोलीबारी में घायल युवकों की पहचान राजू अहमद उर्फ परवेज आलम, शिवम सिंह और संतोष सहनी के रूप में की गई थी।

ये भी पढ़ें- Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से दिल्ली के लिए हुए रवाना, कराएंगे इलाज; जानिए और क्या है बात

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों की टीम ने घायल शिवम सिंह और संतोष सहनी का ऑपरेशन कर शरीर से गोली निकालकर उनका इलाज किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और यह हिंसक झड़प उसी पुराने विवाद का परिणाम है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed