सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Gaya News ›   jehanabad winter theft fog crime locked house burglary it engineer jewellery theft

Bihar News: कोहरे की आड़ में चोरों का खेल, जहानाबाद में बंद मकानों से उड़ाए 8 लाख

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,जहानाबाद Published by: मगध ब्यूरो Updated Sun, 21 Dec 2025 03:11 PM IST
सार

जहानाबाद में ठंड और घने कोहरे के साथ चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। नगर थाना क्षेत्र की पुरानी बिजली कॉलोनी में चोरों ने एक आईटी इंजीनियर के बंद मकान को निशाना बनाकर करीब 6 लाख रुपये के आभूषण और दस्तावेज चोरी कर लिए।

विज्ञापन
jehanabad winter theft fog crime locked house burglary it engineer jewellery theft
ठंड और कोहरे के बीच चोरों का आतंक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ठंड और घने कोहरे के साथ ही जिले में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। जहानाबाद में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वे बंद मकानों को निशाना बनाकर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर रहे हैं। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बिजली कॉलोनी का है, जहां चोरों ने एक आईटी इंजीनियर के बंद पड़े मकान में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
Trending Videos


प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर करीब 6 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि वे पेशे से आईटी इंजीनियर हैं और वर्तमान में बेंगलुरु में कार्यरत हैं। उनका पूरा परिवार घर में ताला लगाकर पटना में सेटल हो गया था। करीब 10 दिन बाद जब वे घर में रखे फ्रिज और वॉशिंग मशीन लेने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से दिल्ली के लिए हुए रवाना, कराएंगे इलाज; जानिए और क्या है बात

घर के अंदर जाने पर पता चला कि कमरे में रखे गोदरेज अलमारी का ताला भी तोड़ दिया गया है। अलमारी में रखे करीब 6 लाख रुपये मूल्य के आभूषण और महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब थे। इतना ही नहीं, उसी मकान के ऊपरी फ्लैट में रहने वाले एक शिक्षक के फ्लैट का ताला भी टूटा हुआ पाया गया। उनके फ्लैट से भी करीब 2 लाख रुपये के आभूषण और जरूरी दस्तावेज चोरी होने की बात सामने आई है। इस तरह दोनों फ्लैटों से कुल लगभग 8 लाख रुपये की संपत्ति चोरों ने उड़ा ली।

घटना के बाद से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता जता रहे हैं। वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि ठंड बढ़ने के साथ चोर घने कोहरे का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है और आपके घर में भी ऐसी घटना घट सकती है। यदि संभव हो तो घर को लंबे समय तक खाली न छोड़ें और किसी न किसी की मौजूदगी सुनिश्चित करें। साथ ही सुरक्षा के प्रति सजग रहें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में अपना बचाव किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed