Satta Ka Sangram Live: गया जी में हुई युवाओं से चर्चा, बताया किसके पक्ष में चल रही है हवा
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए 6 और 11 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव नजदीक आते ही माहौल पूरी तरह चुनावी हो गया है। इसी के तहत, अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ गया जी पहुंचा।
विस्तार
स्थानीय निवासी कुमार ओमकार ने कहा, “गया जी के लोग इस बार मोहन श्रीवास्तव को आशीर्वाद देंगे। पिछले 35 वर्षों से मौजूदा विधायक ने सिर्फ लूट और भ्रष्टाचार किया है। जनता अब उन्हें ‘विनाश पुरुष’ कहने लगी है। इस बार गया जी में बदलाव तय है।”
दिनेश यादव ने कहा, “अब बिहार में रावण राज नहीं रहेगा, यहां राम राज रहेगा। बिहार की महिलाएं आज सुरक्षित हैं, तो उसका श्रेय नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। मौजूदा विधायक इस बार करीब 50 हजार वोट से जीतेंगी।” राजू कुमार ने कहा, “इस बार मोहन श्रीवास्तव के पास अच्छा मौका है। वह पिछले दो चुनाव से लगातार लड़ रहे हैं और इस बार जनता उनके साथ है।”
अमित श्रीवास्तव ने कहा, “गया जी के लोग पिछले 35 साल से एक ही चेहरे को चुनते आ रहे थे, लेकिन अब लोग बदलाव के मूड में हैं। मौजूदा विधायक कहते हैं कि उन्होंने विकास किया, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और है। इस बार गया जी में बदलाव तय है।”
मोहन श्रीवास्तव ने कहा, “2005 से पहले बिहार की हालत बहुत खराब थी। नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद सड़क, बिजली और विकास के क्षेत्र में बड़ा सुधार हुआ। पहले लोग बिजली के तार पर कपड़े सुखाते थे, अब गया जी में 300 करोड़ रुपये का आधुनिक रेलवे स्टेशन बन रहा है। पर्यटन क्षेत्र में भी काफी काम हुआ है।”
राज शर्मा ने कहा, “इस बार एनडीए के पक्ष में माहौल है। हम लोग एनडीए को ही वोट देंगे।” बंटू सिंह ने कहा, “हमने जंगलराज का समय देखा है। उस वक्त अगर मेरी बहन स्कूल से देर से लौटती थी तो मैं साइकिल से उसे देखने जाता था। 2005 के बाद जब नीतीश कुमार आए, तब से माहौल सुरक्षित हुआ है।”