Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Satta Ka Sangram: Whose side is the wind blowing in? Youth in Gaya reveal the ground reality | Bihar Elections
{"_id":"690b1bec59f44c41a407770e","slug":"satta-ka-sangram-whose-side-is-the-wind-blowing-in-youth-in-gaya-reveal-the-ground-reality-bihar-elections-2025-11-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Satta Ka Sangram: किसके पक्ष में चल रही है हवा? गया जी में युवाओं ने बताई जमीनी सच्चाई | Bihar Elections 2025","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Satta Ka Sangram: किसके पक्ष में चल रही है हवा? गया जी में युवाओं ने बताई जमीनी सच्चाई | Bihar Elections 2025
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Wed, 05 Nov 2025 03:12 PM IST
Link Copied
गया की धरती पर इन दिनों सिर्फ धान की फसल नहीं लहरा रही, बल्कि लोकतंत्र भी पूरे जोश में है। मिट्टी की सोंधी खुशबू के साथ अब चुनावी हवा भी चल रही है, कहीं चौपालों पर चर्चाओं का दौर है, तो कहीं गलियों में नारों की आवाज़ गूंज रही है। हर कोई यही सोच रहा है कि इस बार सत्ता की चाबी किसके हाथ लगेगी? जब ‘अमर उजाला’ का चुनावी रथ “सत्ता का संग्राम” लेकर गया पहुंचा, तो लगा जैसे लोकतंत्र की सबसे ज़ोरदार धड़कन यहीं सुनाई दे रही हो, जनता पूरी उम्मीद, बदलाव और विश्वास के साथ नई कहानी लिखने को तैयार है। स्थानीय निवासी कुमार ओमकार ने कहा, “गया जी के लोग इस बार मोहन श्रीवास्तव को आशीर्वाद देंगे। पिछले 35 वर्षों से मौजूदा विधायक ने सिर्फ लूट और भ्रष्टाचार किया है। जनता अब उन्हें ‘विनाश पुरुष’ कहने लगी है। इस बार गया जी में बदलाव तय है।” दिनेश यादव ने कहा, “अब बिहार में रावण राज नहीं रहेगा, यहां राम राज रहेगा। बिहार की महिलाएं आज सुरक्षित हैं, तो उसका श्रेय नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। मौजूदा विधायक इस बार करीब 50 हजार वोट से जीतेंगी।” राजू कुमार ने कहा, “इस बार मोहन श्रीवास्तव के पास अच्छा मौका है। वह पिछले दो चुनाव से लगातार लड़ रहे हैं और इस बार जनता उनके साथ है।” अमित श्रीवास्तव ने कहा, “गया जी के लोग पिछले 35 साल से एक ही चेहरे को चुनते आ रहे थे, लेकिन अब लोग बदलाव के मूड में हैं। मौजूदा विधायक कहते हैं कि उन्होंने विकास किया, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और है। इस बार गया जी में बदलाव तय है।” मोहन श्रीवास्तव ने कहा, “2005 से पहले बिहार की हालत बहुत खराब थी। नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद सड़क, बिजली और विकास के क्षेत्र में बड़ा सुधार हुआ। पहले लोग बिजली के तार पर कपड़े सुखाते थे, अब गया जी में 300 करोड़ रुपये का आधुनिक रेलवे स्टेशन बन रहा है। पर्यटन क्षेत्र में भी काफी काम हुआ है।”
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।