सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar Election: Two Deputy Chief Minister and the seats of both of Lalu sons will see contests tomorrow

Bihar Election: दो डिप्टी सीएम, लालू के दोनों बेटों की सीटों पर मुकाबला कल, खेसारी-मैथिली का भी भाग्य होगा तय

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: शबाहत हुसैन Updated Wed, 05 Nov 2025 02:21 PM IST
सार

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर कल मतदान होना है। पहले चरण के लिए 18 जिलों की 121 सीटों पर प्रचार का शोर थम गया है। हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता अपने भविष्य का फैसला करेंगे। ऐसे में आइये जानते हैं पहले चरण की 10 चर्चित सीटों के बारे में। 

विज्ञापन
Bihar Election: Two Deputy Chief Minister and the seats of both of Lalu sons will see contests tomorrow
पहले चरण के सबसे चर्चित चेहरे - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

18 जिलों की 121 सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान कल (6 नवंबर) होना है। मंगलवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर इन 121 सीटों पर थम गया था। इनमें राघोपुर तारापुर, लखीसराय, मोकामा, दानापुर, महुआ, छपरा, अलीनगर और रघुनाथपुर समेत कई हाई प्रोफाइल सीटें शामिल हैं। इन सीटों पर कई नए चेहरे हैं जो इस बार चुनावी रण में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं और कई ऐसे पुराने चेहरे हैं जो मैदान में हैं। ऐसे में आइये पहले चरण की 10 सीटों के बारे में  सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं, जो चर्चित हैं। 
Trending Videos

Bihar Election: Two Deputy Chief Minister and the seats of both of Lalu sons will see contests tomorrow
राघोपुर सीट - फोटो : अमर उजाला
राघोपुर विधानसभा
राघोपुर विधानसभा से पूर्व डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव राजद से उम्मीदवार हैं। महागठबंधन ने इस बार तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है। तेजस्वी ने अपने चुनावी करियर की शुरुआत इसी सीट से की थी। 2015 और 2020 में वह इस सीट से जीत चके हैं। भाजपा ने यहां से पिछली बार के उम्मीदवार सतीश कुमार को टिकट दिया है। सतीश कुमार ने 2010 में जदयू के टिकट पर तेजस्वी यादव की मां और राजद की उम्मीदवार राबड़ी देवी को हराया था। जनसुराज ने चंचल कुमार को यहां मैदान में उतारा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

Bihar Election: Two Deputy Chief Minister and the seats of both of Lalu sons will see contests tomorrow
तारापुर विधानसभा - फोटो : अमर उजाला
तारापुर विधानसभा
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इस बार तारापुर से टिकट दिया गया है। इससे पहले वह परबत्ता सीट से राजद के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं। 2014 में वह राजद से अलग हो गए। 2020 में वह एमएलसी चुने गए। अब वह भाजपा के टिकट पर तारापुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला राजद के अरुण कुमार से है। 

Bihar Election: Two Deputy Chief Minister and the seats of both of Lalu sons will see contests tomorrow
लखीसराय विधानसभा - फोटो : अमर उजाला
लखीसराय विधानसभा
लखीसराय से भाजपा के टिकट पर लगातार तीन बार जीतने वाले विजय कुमार सिन्हा एक बार फिर यहां से मैदान में हैं। बिहार के उपमुख्मंत्री सिन्हा फरवरी 2005 में हुए चुनाव में पहली बार लखीसराय से जीते थे। 2005 अक्तूबर में हुए चुनाव में उन्हें राजद के फुलेना सिंह से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन 2010 में उन्होंने अपनी सीट वापस ले ली। उनका मुकाबला कांग्रेस के अमरेष कुमार से है। 

Bihar Election: Two Deputy Chief Minister and the seats of both of Lalu sons will see contests tomorrow
मोकामा विधानसभा - फोटो : अमर उजाला
मोकामा विधानसभा
बाहुबली और जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। मोकामा हुए हत्याकांड के बाद इस सीट की चर्चा पूरे देश में है। इस हत्याकांड का आरोप अनंत सिंह पर लगा है। उन्हें चुनाव प्रचार के बीच में गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उनके प्रचार की कमान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के हाथ में रही। 
 

Bihar Election: Two Deputy Chief Minister and the seats of both of Lalu sons will see contests tomorrow
दानापुर विधानसभा - फोटो : अमर उजाला
दानापुर विधानसभा
यहां से भाजपा ने पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को टिकट दिया है। रामकृपाल 2024 के लोकसभा चुनाव में पाटलीपुत्र सीट हार गए थे। उन्हें लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने शिकस्त दी थी। रामकृपाल यादव के सामने राजद ने रीत लाल राय को उतारा है। रीत लाल 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां से जीते थे।  

पढे़ं: 'खगड़िया में विकास की नई राह तय करेगा एनडीए', नीतीश ने सभा के दौरान कही ये बात; उमड़ा सैलाब

Bihar Election: Two Deputy Chief Minister and the seats of both of Lalu sons will see contests tomorrow
महुआ विधानसभा - फोटो : अमर उजाला
महुआ विधानसभा
लालू यादव के बडे़ बेटे तेज प्रताप यादव पांच साल बाद फिर अपनी बनाई पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं। राजद ने यहां से मुकेश कुमार रौशन और जनसुराज से इंद्रजीत प्रधान को टिकट दिया है। 
 

Bihar Election: Two Deputy Chief Minister and the seats of both of Lalu sons will see contests tomorrow
छपरा विधानसभा - फोटो : अमर उजाला
छपरा विधानसभा
मशहूर भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव की वजह से सारण जिले की छपरा सीट चर्चा में है। इस सीट से राजद ने महागठबंन की ओर से शत्रुघ्न यादव उर्फ खेसारी लाल यादव को मैदान में उतारा है। खेसारी लाल के खिलाफ भाजपा ने छोटी कुमारी और जनसुराज ने जयप्रकाश सिंह को टिकट दिया है। इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

Bihar Election: Two Deputy Chief Minister and the seats of both of Lalu sons will see contests tomorrow
अलीनगर विधानसभा - फोटो : अमर उजाला
अलीनगर विधानसभा
यह इस प्रमंडल की सबसे चर्चित सीटों में से एक है। भाजपा ने यहां से लोक गायिका मैथिली ठाकुर को मैदान में उतारा है। राजद ने यहां से विनोद मिश्रा को टिकट दिया है। जनसुराज ने यहां से बिप्लव कुमार चौधरी को मैदान में उतारा है। 
 

Bihar Election: Two Deputy Chief Minister and the seats of both of Lalu sons will see contests tomorrow
रघुनाथपुर विधानसभा - फोटो : अमर उजाला
रघुनाथपुर विधानसभा
सीवान जिले की इस सीट पर राजद ने बाहुबली शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को टिकट दिया है। जदयू ने यहां से विकास कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं जनसुराज की तरफ से राहुल कीर्ति मैदान में हैं। पिछले दो चुनावों से यहां राजद ने जीत दर्ज की है। दोनों बार यहां से राजद के हरिशंकर यादव को जीत मिली थी। पार्टी ने इस बार उनकी जगह ओसामा शहाब को टिकट दिया है।   

Bihar Election: Two Deputy Chief Minister and the seats of both of Lalu sons will see contests tomorrow
गरखा विधानसभा - फोटो : अमर उजाला
गरखा विधानसभा
लोकजन शक्ति पार्टी (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान के भांजे सीमांत मृणाल यहां से लोजपा (आर) के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। पिछली बार इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार को हार मिली थी। इस बार एनडीए गठबंधन में भाजपा ने यह सीट लोजपा के लिए छोड़ दी। राजद ने यहां से मौजूदा विधायक सुरेंद्र राम को ही टिकट दिया है। जनसुराज ने मनोहर कुमार राम को उम्मीदवार बनाया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed