{"_id":"690b14c5d3bf2e0c860350a8","slug":"bihar-elections-2025-pirpainti-mla-lalan-paswan-left-bjp-party-joined-rjd-party-lalu-yadav-offered-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election : कभी लालू ने दिया था सत्ता गिराने का ऑफर, अब भाजपा विधायक ने छोड़ी पार्टी; राजद में हुए शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election : कभी लालू ने दिया था सत्ता गिराने का ऑफर, अब भाजपा विधायक ने छोड़ी पार्टी; राजद में हुए शामिल
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Wed, 05 Nov 2025 02:42 PM IST
सार
Bihar Elections : सत्ता पक्ष के भाजपा विधायक को लालू प्रसाद यादव ने सरकार गिराने के लिए ऑफर किया था, लेकिन उस समय विधायक ने उस साउंड क्लिप को वायरल कर दिया था। अब भाजपा को छोड़कर लालू प्रसाद की पार्टी में शामिल हो गए।
विज्ञापन
तेजस्वी यादव के साथ ललन पासवान।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधान सभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले भारतीय जनता दल को झटका लगा है। भाजपा विधायक ने भाजपा को छोड़कर राजद का दामन थाम लिया है। वह विधायक भागलपुर जिले के पीरपैंती विधायक ललन पासवान हैं। इस बात की जानकारी राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी है। इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि ललन पासवान भाजपा छोड़कर राजद की सदस्यता स्वीकार कर ली है। तेजस्वी यादव ने ललन पासवान को राजद के रसीद के साथ प्रतीक चिह्न गमछा देकर पार्टी में स्वागत किया।
Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें -http://Bihar Election: इन 121 विधानसभा सीटों पर मतदान कल; 45,341 बूथ बनाए गए, चुनावी मैदान में 1314 उम्मीदवार
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा विधायक राजद में हुए शामिल
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने ललन पासवान को राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण करवाई। लालन पासवान ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी आशीर्वाद लिया। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि ललन पासवान के पार्टी में शामिल होने से राष्ट्रीय जनता दल और सामाजिक न्याय की धारा को मजबूती मिलेगी। तेजस्वी प्रसाद यादव ने आगे कहा कि भाजपा दलित समाज को उपेक्षा के निगाह से देखती है और दलितों,शोषितों, वंचितों के प्रति भाजपा की क्या सोच है, यह स्पष्ट रूप से दिखता है। सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए ही इन वर्गों को साथ रखा जाता है। लेकिन जब भी इन वर्गों को हक और न्याय की देने की बात आती है, तो उपेक्षा के भाव से इन्हें अलग कर दिया जाता है। ललन पासवान की सोच हमेशा लालू जी के सामाजिक न्याय के प्रति रही है।
यह खबर भी पढ़ें-Accident News : राजधानी पटना में बड़ा हादसा, ऑटो और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत; महिला समेत कई की हालत गंभीर
लालू प्रसाद यादव ने दिया था ऑफर
ललन पासवान के अनुसार, लालू प्रसाद यादव ने उनको कॉल किया था। फोन पर बात करने पर लालू प्रसाद यादव ने पहले उन्हें बधाई दी और फिर सरकार गिराने में मदद मांगी। लालू यादव ने कहा था— “आप हमारे साथ आ जाइए, आपको मंत्री बना देंगे।” भाजपा विधायक ललन पासवान के अनुसार, लालू यादव ने उन्हें चुनाव की प्रक्रिया में शामिल नहीं होने की बात कही। इसके एवज में ललन पासवान को मंत्री पद देने का ऑफर दिया। भाजपा विधायक ललन पासवान ने उस साउंड क्लिप को वायरल कर दिया था।