Live
Bihar Election 2025 Live: तेजस्वी यादव की सभा में मची अफरातफरी, नवादा में अखिलेश यादव ने जदयू और भाजपा को घेरा
Bihar Vidhan Sabha Election 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 122 सीटों पर 6 नवंबर को वोटिंग होगी। मंगलवार को पहले चरण के प्रचार का आखिरी दिन था।
लाइव अपडेट
कोढ़ा में सम्राट चौधरी का हमला, राजद पर निशाना, जन सूराज को बताया कुकुरमुत्ता पार्टी
कटिहार के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल उस वक्त गरमा गया जब बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सीसिया हाई स्कूल मैदान में एक भव्य जनसभा को संबोधित किया। यह सभा भाजपा प्रत्याशी कविता पासवान के समर्थन में आयोजित की गई थी, जिसमें भारी जनसमूह उमड़ा। सभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने राजद के शासनकाल को अपराध और अराजकता का दौर बताते हुए उस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “बिहार में एक ऐसा दौर था जब अपराध अपने चरम पर था, जनता उस समय को कभी नहीं भूल सकती। उपमुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि बिहार के विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए एनडीए प्रत्याशी कविता पासवान को विजयी बनाएं। इस दौरान सम्राट चौधरी ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए जन सूराज पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “आजकल कुकुरमुत्ते की तरह कई पार्टियां उग आई हैं, जिनका न कोई ठिकाना है, न कोई विचारधारा। ऐसे में जनता को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है।”
रोहतास जिले में द्वितीय चरण के होने वाले मतदान को लेकर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बुधवार को भव्य रोड शो किया। प्रशांत किशोर ने एक साथ कई विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को साधने के उद्देश्य से करगहर विधानसभा क्षेत्र से रोड शो की शुरुआत की, जिसका समापन सासाराम पोस्ट ऑफिस चौराहे पर किया गया। वहीं रोड़ शो के दौरान जन सुराज के करगहर प्रत्याशी रितेश पांडे, चेनारी प्रत्याशी नेहा नटराज और सासाराम प्रत्याशी विनय सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।
प्रशांत किशोर का जोरदार स्वागत
जिले के करगहर, नोखा एवं सासाराम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से निकाले गए रोड शो में जन सुराज समर्थकों एवं स्थानीय लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने रोड़ शो के दौरान जगह-जगह प्रशांत किशोर एवं उनके प्रत्याशियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया तथा कई जगहों पर फूल भी बरसाये गये। सड़क पर लोग पार्टी के झंडे लेकर प्रशांंत किशोर जिंदाबाद और जन सुराज जिंदाबाद जैसे नारे लगा रहे थे।
मोतिहारी जिले के बनकटवा प्रखंड मुख्यालय स्थित राम मनोहर लोहिया मैदान में बुधवार को तेजस्वी यादव की जनसभा के दौरान अफरातफरी मच गई। राजद प्रत्याशी डॉ. शमीम अहमद के समर्थन में आयोजित इस सभा में भारी भीड़ उमड़ी थी, जो अचानक अनियंत्रित हो गई।
तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर के उतरते ही मैदान में मौजूद भीड़ सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच के सामने बने डी एरिया तक पहुंच गई। इस दौरान कई कुर्सियां टूट गईं और मंच के पास धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि सुरक्षा कर्मियों के लिए नियंत्रण करना मुश्किल हो गया।
कहा जा रहा है कि मंच पर बैठने और तेजस्वी यादव के साथ फोटो खिंचवाने के लिए भी लोगों में होड़ मच गई थी। इसी अफरातफरी के बीच तेजस्वी यादव भी कुछ देर तक भीड़ में फंसे रहे।
Bihar Election 2025 Live: अखिलेश यादव ने लोगों से की ये अपील
नवादा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार की जनता से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। उन्होंने कहा, "बिहार की जनता बाहर निकले और मतदान करे। बदलाव के लिए वोट डालें, रोजगार और नौकरी के अवसर बढ़ाने के लिए वोट डालें, और नई पीढ़ी के तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने के लिए भी वोट दें।"Bihar Election 2025 Live: राहुल गांधी ने कही ये बात
राहुल गांधी ने कहा, “मैं चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहा हूं। जब हमने हरियाणा चुनाव के नतीजों की गहराई से जांच की, तो जो बातें सामने आईं, उन पर हमें यकीन नहीं हुआ। मैंने अपनी टीम से कई बार जांच दोहराने को कहा। हमने जो देखा, उसे पूरे डेटा के साथ 100 प्रतिशत सबूतों सहित पेश करेंगे। यह बात युवाओं के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि उनके वोट चोरी किए जा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “हरियाणा के मुख्यमंत्री ने चुनाव के दौरान मीडिया से बात करते हुए एक ऐसी व्यवस्था का जिक्र किया, जिस पर अब सवाल उठ रहे हैं।”
Bihar Election 2025 Live: राहुल गांधी ने लगाए गंभीर आरोप
राहुल गांधी ने कहा कि आज मैं गुरुनानक जी को याद करते हुए अपनी बात की शुरुआत कर रहा हूं। उन्होंने हमेशा हमें सच्चाई और सही रास्ते पर चलने की सीख दी है। आप देख सकते हैं कि ‘एच फाइल्स’ आपके सामने रखी है। आज पूरे देश में भ्रष्टाचार और चोरी का माहौल फैला हुआ है।
राहुल ने आगे कहा कि हम आज हरियाणा में जो हुआ, उसके बारे में बात करेंगे। एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा था, सभी सर्वे कह रहे थे कि हमारी सरकार बनेगी। लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ कि हरियाणा में पहली बार पोस्टल वोट और असली वोट के नतीजों में बड़ा फर्क दिखाई दिया?
Bihar Election 2025 Live: चिराग पासवान ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सेना को जाति और धर्म में बांटकर देखने की कोशिश कर रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। चिराग ने कहा, “अगर इतनी चिंता थी तो सत्ता में रहते हुए सेना में विभाजन क्यों नहीं किया? चुनाव के वक्त ऐसे बयान देकर समाज में ध्रुवीकरण करना ठीक नहीं है। सेना को राजनीति में किसी भी रूप में नहीं लाना चाहिए।”Bihar Election 2025 Live: राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने साधा अमित शाह पर निशाना
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अमित शाह इस तरह बात कर रहे हैं, जैसे देश में लोकतंत्र ही नहीं बचा हो। उन्हें जनता पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा और NDA का यही अहंकार उन्हें बिहार में बर्बाद कर देगा। तिवारी ने दावा किया कि NDA को बिहार चुनाव में 60 सीटें भी नहीं मिलेंगी, जबकि वे 160 सीटें जीतने का सपना देख रहे हैं।