Muzaffarnagar: ट्रैक्टर आगे निकालने को लेकर भिड़ंत, दोनों पक्षों में मारपीट और फायरिंग, चार युवक घायल
मुजफ्फरनगर में शुक्रतीर्थ मेले से लौटते समय ट्रैक्टर आगे निकालने को लेकर दो गांवों के युवकों में विवाद हो गया। पुरकाजी के कमहेड़ा गंग नहर पुल पर दोनों पक्षों में फायरिंग और मारपीट हुई, जिसमें चार युवक घायल हुए। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
विस्तार
मुजफ्फरनगर जनपद के शुक्रतीर्थ मेले से लौटते समय ट्रैक्टर आगे निकालने को लेकर उत्तराखंड के दो गांवों के युवकों में विवाद हो गया। यह विवाद पहले कहासुनी और मारपीट तक पहुँचा, और फिर फायरिंग तक पहुंच गया। घटना में चार युवक घायल हुए हैं।
बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे गांव मोहम्मदपुर जाट और गांव बुडपुर जाट के युवक ट्रैक्टर-ट्राली से अपने गांव लौट रहे थे। थाना भोपा क्षेत्र के गांव निरगाजनी के पास ट्रैक्टर आगे निकालने की बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट हो गई। इसके बाद युवक ट्रैक्टर ट्राली लेकर आगे बढ़ गए।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 5 नवम्बर को आपके शहर में क्या हुआ
पुरकाजी थाने के गांव कमहेड़ा गंग नहर पुल के पास पहुंचने पर दोनों समूहों में फिर बहस हो गई। इसी दौरान बुडपुर जाट के युवकों ने मोहम्मदपुर जाट के युवकों पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से विजय, दीपांशु और आर्यन घायल हुए, जबकि उदित धारदार हथियार लगने से घायल हो गया।
घायल युवक कमहेड़ा पुलिस चौकी पहुंचे और घटना की सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को पुरकाजी पीएचसी लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायल पक्ष ने हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।