सब्सक्राइब करें

VIDEO: हरलीन ने प्रधानमंत्री से पूछा स्किन केयर रूटीन, बोलीं- आप बहुत ग्लो करते हो, देखें पीएम मोदी का रिएक्शन

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 06 Nov 2025 11:07 AM IST
सार

पीएम मोदी ने हरलीन से पूछा- यहां आकर भी कुछ किया होगा? तो हरलीन ने कहा- इन लोगों ने मुझे डांट दिया था। कहा कि शांत रहो। इस पर पीएम मोदी के साथ साथ सभी खिलाड़ी हंसने लगे। 

विज्ञापन
VIDEO: Harleen Deol Asks PM Modi About His Skincare Routine ‘You Glow So Much,’ Her Compliment Wins Internet
चैंपियंस से पीएम मोदी की मुलाकात - फोटो : PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चैंपियन टीम इंडिया से मुलाकात की। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने चुलबुले अंदाज में पीएम से उनका स्किन केयर रूटीन पूछ दिया। इस पर प्रधानमंत्री ने मजाकिया अंदाज में अपना सिर पकड़ लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो के सातवें मिनट में बातचीत का यह अंश है। 
Trending Videos
VIDEO: Harleen Deol Asks PM Modi About His Skincare Routine ‘You Glow So Much,’ Her Compliment Wins Internet
हरलीन - फोटो : PTI
हरलीन से पीएम मोदी ने पूछा यह सवाल
दरअसल, बातचीत के दौरान हरलीन देओल ने बताया कि उन्हें टीम के खिलाड़ियों को हंसाना पसंद है और वह अपने आसपास खिलाड़ियों को खुश देखना पसंद करती हैं। और इसके लिए वह कुछ न कुछ हरकतें करती रहती हैं। इस पर पीएम मोदी ने हरलीन से पूछा- यहां आकर भी कुछ किया होगा? तो हरलीन ने कहा- इन लोगों ने मुझे डांट दिया था। कहा कि शांत रहो। इस पर पीएम मोदी के साथ साथ सभी खिलाड़ी हंसने लगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन
VIDEO: Harleen Deol Asks PM Modi About His Skincare Routine ‘You Glow So Much,’ Her Compliment Wins Internet
चैंपियंस से पीएम मोदी की मुलाकात - फोटो : PTI
हरलीन ने PM मोदी से पूछा स्किन केयर रूटीन
इसके बाद हरलीन कहती हैं, 'सर मुझे आपकी स्किन केयर रूटीन पूछना है। आप बहुत ग्लो करते हो सर।' इस पर पीएम मोदी समते सभी लोग हंसने लगे। पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में अपना सिर पकड़ लिया। उन्होंने कहा, 'मेरा इस विषय पर ज्यादा ध्यान नहीं गया था।' इस पर स्नेह राणा ने कहा, 'सर यह करोड़ों देशवासियों का प्यार है।' पीएम मोदी ने कहा, 'यह तो है ही है। यह बहुत बड़ी ताकत होती है। समाज से इतना लगाव। सरकार में भी 25 साल हो गए। यह लंबा समय होता है।
VIDEO: Harleen Deol Asks PM Modi About His Skincare Routine ‘You Glow So Much,’ Her Compliment Wins Internet
चैंपियंस से पीएम मोदी की मुलाकात - फोटो : PTI
कोच मजूमदार बोले- इन्हीं सवालों से बाल सफेद हो गए
इस पर कोच अमोल मजूमदार ने चुटकी लेते हुए कहा, 'सर देखा आपने सवाल कैसे आते हैं। अलग अलग कैरेक्टर्स हैं। दो साल हो गए इनके हेड कोच रहते। बाल सफेद हो गए मेरे।' इस पर पीएम मोदी हंसने लगे।
विज्ञापन
VIDEO: Harleen Deol Asks PM Modi About His Skincare Routine ‘You Glow So Much,’ Her Compliment Wins Internet
चैंपियंस से पीएम मोदी की मुलाकात - फोटो : PTI
किंग चार्ल्स से फोटो छोड़, पीएम मोदी से मिलने की ख्वाहिश
भारत के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने इंग्लैंड दौरे की एक हल्की-फुल्की घटना साझा की। उन्होंने बताया कि जब टीम को किंग चार्ल्स के साथ तस्वीर खिंचवाने का मौका मिला, तो प्रोटोकॉल के अनुसार एक ही फ्रेम में सिर्फ 20 लोग शामिल हो सकते थे। इसका मतलब था कि पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ एक साथ फोटो में नहीं आ सकते थे।

मजूमदार के मुताबिक, उस वक्त सपोर्ट स्टाफ ने मजाक में कहा कि उन्हें किंग चार्ल्स के साथ फोटो की कोई जल्दी नहीं, क्योंकि वे वह पल उस समय के लिए संभालकर रखना चाहते हैं, जब भारत वनडे विश्व कप जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगा।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed