सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Shubman Gill Eyes Big Knock as India Aim for 2-1 Lead Against Australia Probable Playing 11 Live Streaming

IND vs AUS Playing-11: फॉर्म की तलाश में गिल, भारत के पास सीरीज में बढ़त बनाने का मौका; ऑस्ट्रेलिया को दो झटके

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कैरारा (गोल्ड कोस्ट) Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 06 Nov 2025 09:38 AM IST
सार

टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल अब तक इस दौरे पर अपनी पहचान के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उनकी फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड के बाद ट्रेविस हेड भी इस सीरीज में नहीं खेलते दिखेंगे।

विज्ञापन
Shubman Gill Eyes Big Knock as India Aim for 2-1 Lead Against Australia Probable Playing 11 Live Streaming
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को होने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला सीरीज में निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है। तीन मैचों के बाद सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, लेकिन मौजूदा हालात में भारतीय टीम थोड़ा मजबूत नजर आ रही है। चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच गुरुवार को दोपहर 1:45 बजे कैरारा (गोल्ड कोस्ट) में खेला जाएगा। भारत इस मैच में जीत के साथ सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगा।
Trending Videos

गिल के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद
टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल अब तक इस दौरे पर अपनी पहचान के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने छह मैचों में क्रमशः 10, 9, 24, नाबाद 37, 5 और 15 रन बनाए हैं। एक भी अर्धशतक उनके नाम नहीं है, जिससे उनकी फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है।

गिल को खास तौर पर फुल लेंथ गेंदों पर दिक्कत हो रही है, जो स्विंग या सीम मूवमेंट के साथ आती हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि वे इस मैच में बड़ी पारी खेल पाते हैं, तो यह उनके आत्मविश्वास के लिए बहुत अहम होगा, खासकर तब जब उन्हें एक सप्ताह के भीतर लाल गेंद से खेलना है।
विज्ञापन
विज्ञापन

अभिषेक शर्मा और सूर्या पर भरोसा
भारत के लिए राहत की बात यह है कि अभिषेक शर्मा ने टी20 के विश्व नंबर एक बल्लेबाज होने की अपनी प्रतिष्ठा पर खरा उतरते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। टीम को उनसे एक और आक्रामक शुरुआत की उम्मीद होगी।

वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले और तीसरे मैच में फॉर्म के संकेत दिए हैं। अब वह एक बड़ी पारी से सीरीज में निर्णायक बढ़त दिलाने की कोशिश करेंगे। यह मुकाबला उनके लिए भी अहम है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले उन्हें एक महीने का विश्राम मिलने वाला है। उम्मीद है कि सूर्यकुमार इसके बाद मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी में पुडुचेरी के खिलाफ खेलेंगे।

गेंदबाजी में अर्शदीप का जुड़ना बना ताकत
अर्शदीप सिंह की वापसी से भारतीय गेंदबाजी क्रम और सशक्त नजर आ रहा है। वहीं, कुलदीप यादव को दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए वापस भेज दिया गया है। टीम प्रबंधन लंबे समय से कुलदीप और अर्शदीप को एक साथ खिलाने में संतुलन की चुनौती झेलता रहा है, लेकिन इस मैच में वह समस्या नहीं दिख रही। वाशिंगटन सुंदर की मौजूदगी टीम को अतिरिक्त संतुलन देती है। उन्होंने पिछले मैच में 23 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाकर भारत की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई थी।

ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ीं, हेड की कमी खलेगी
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से कमजोर नजर आ रही है। जोश हेजलवुड पिछले मैच में नहीं खेले थे, और अब ट्रेविस हेड भी उपलब्ध नहीं होंगे।  हेड को एशेज की तैयारी के लिए शेफील्ड शील्ड में हिस्सा लेना है। ऐसे में कप्तान मिचेल मार्श को नए सलामी जोड़ीदार के रूप में मैथ्यू शॉर्ट पर भरोसा जताना पड़ सकता है। गेंदबाजी में शॉन एबॉट का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, इसलिए ऑस्ट्रेलिया बेन ड्वार्शुइस या महली बियर्डमैन में से किसी एक को मौका दे सकता है।

संभावित प्लेइंग-11

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर।

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, मैट कुहनेमन, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, महली बियर्डमैन/बेन ड्वारशुइस।

India vs Australia (IND vs AUS) T20 Live Streaming, Telecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी इस प्रकार है...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला छह नवंबर यानी गुरुवार को खेला जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला क्वींसलैंड के कैरारा ओवल पर खेला जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:15 बजे होगा। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला कहां देख सकेंगे?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर होगी। आप amarujala.com पर इस मैच की लाइव कवरेज पढ़ सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed