{"_id":"690c2fe47e64e2f8b9044e40","slug":"who-s-the-funniest-in-the-team-jemimah-rodrigues-heartwarming-reply-to-pm-modi-wins-hearts-2025-11-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Team India Video: 'टीम में कोई तो हंसाने वाला होगा?' PM मोदी के इस सवाल पर जेमिमा की प्रतिक्रिया दिल जीत लेगी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Team India Video: 'टीम में कोई तो हंसाने वाला होगा?' PM मोदी के इस सवाल पर जेमिमा की प्रतिक्रिया दिल जीत लेगी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 06 Nov 2025 10:52 AM IST
सार
पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा, 'कोई हंसाने वाला भी तो होगा आपकी टीम में?' इस पर क्रांति ने जेमिमा का नाम लिया। इस पर पीएम मोदी हंसने लगे।
विज्ञापन
पीएम मोदी की टीम इंडिया से मुलाकात
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
भारत की चैंपियन बेटियों ने पीएम मोदी से मुलाकात की। अब प्रधानमंत्री ने बातचीत का पूरा वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने एक सवाल पूछा जिसपर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऐसा जवाब दिया कि प्रधानमंत्री भी खुद को हंसने से नहीं रोक सके। वीडियो के छठे मिनट में बातचीत का यह अंश है।
Trending Videos
चैंपियंस से पीएम मोदी की मुलाकात
- फोटो : PTI
जेमिमा ने कही यह बात
दरअसल, बातचीत के दौरान जेमिमा ने कहा, 'जब हम वो तीन मैच हारे, तो मुझे लगता है कि टीम इस चीज से नहीं जानी जाती कि आप कितने मैच जीते, बल्कि इस चीज से जानी जाती है कि आपने हार के बाद खुद को कैसे प्रेरित किया। मुझे लगता है कि इस टीम ने अपना बेस्ट किया है। इसी वजह से यह टीम चैंपियन टीम है। इस टीम में जो एकता थी, वह मुझे लगता है कि सबसे अच्छी चीज थी। जब कोई एक कुछ कर रहा था, तो सभी खुश हो जा रहे थे। ऐसा लग रहा था कि उन्होंने खुद जाकर वो स्कोर किया या विकेट लिया हो। और अगर कोई खराब कर रहा था तो हमेशा कोई न कोई होता था जो यह कहता था कि कोई बात नहीं, तुम अगले मैच में अच्छा करोगी और इसी से टीम बनी है।
दरअसल, बातचीत के दौरान जेमिमा ने कहा, 'जब हम वो तीन मैच हारे, तो मुझे लगता है कि टीम इस चीज से नहीं जानी जाती कि आप कितने मैच जीते, बल्कि इस चीज से जानी जाती है कि आपने हार के बाद खुद को कैसे प्रेरित किया। मुझे लगता है कि इस टीम ने अपना बेस्ट किया है। इसी वजह से यह टीम चैंपियन टीम है। इस टीम में जो एकता थी, वह मुझे लगता है कि सबसे अच्छी चीज थी। जब कोई एक कुछ कर रहा था, तो सभी खुश हो जा रहे थे। ऐसा लग रहा था कि उन्होंने खुद जाकर वो स्कोर किया या विकेट लिया हो। और अगर कोई खराब कर रहा था तो हमेशा कोई न कोई होता था जो यह कहता था कि कोई बात नहीं, तुम अगले मैच में अच्छा करोगी और इसी से टीम बनी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चैंपियंस से पीएम मोदी की मुलाकात
- फोटो : PTI
स्नेह राणा ने कही यह बात
इसके बाद स्नेह राणा ने कहा, 'मैं जेमिमा की बात से सहमत हूं कि हमने यह निर्णय लिया था कि सबकी सफलता में तो हर कोई साथ होता है, लेकिन जब किसी का बुरा समय आता है तो उस समय और भी साथ देना जरूरी है। तो हमने एक टीम के तौर पर यह सोचा था कि कुछ भी हो जाए हम एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ेंगे। हमेशा एक दूसरे को ऊपर ही रखेंगे। मुझे लगता है कि यह बेस्ट था हमारी टीम के लिए।'
इसके बाद स्नेह राणा ने कहा, 'मैं जेमिमा की बात से सहमत हूं कि हमने यह निर्णय लिया था कि सबकी सफलता में तो हर कोई साथ होता है, लेकिन जब किसी का बुरा समय आता है तो उस समय और भी साथ देना जरूरी है। तो हमने एक टीम के तौर पर यह सोचा था कि कुछ भी हो जाए हम एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ेंगे। हमेशा एक दूसरे को ऊपर ही रखेंगे। मुझे लगता है कि यह बेस्ट था हमारी टीम के लिए।'
Every Indian feels immense pride in Team India’s World Cup victory. It was a delight interacting with the women’s cricket team. Do watch! https://t.co/PkkfKFBNbb
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2025
चैंपियंस से पीएम मोदी की मुलाकात
- फोटो : PTI
पीएम मोदी ने ली चुटकी
क्रांति गौड़ ने कहा, 'हरमन दी ने कहा था कि हमेशा हंसते रहो। तो जब भी हम किसी को नर्वस देखते तो हमें रहता था कि हमें उसे हंसाना है।' इस पर पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा, 'कोई हंसाने वाला भी तो होगा आपकी टीम में?' इस पर क्रांति ने जेमिमा का नाम लिया। इस पर पीएम मोदी हंसने लगे। फिर जेमिमा ने कहा, 'हरलीन भी हंसाती रहती है, क्योंकि वो टीम को एकजुट लाने में बहुत मदद करती है।' इस पर हरलीन ने कहा, 'टीम में एक दो ऐसा इंसान होना चाहिए जो माहौल को लाइट रखे। मुझे जब लगता है कि कोई उदास बैठा है तो मैं कुछ न कुछ करती रहती हूं। मुझे अच्छा लगता है कि जब हर कोई खुश रहता है।'
क्रांति गौड़ ने कहा, 'हरमन दी ने कहा था कि हमेशा हंसते रहो। तो जब भी हम किसी को नर्वस देखते तो हमें रहता था कि हमें उसे हंसाना है।' इस पर पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा, 'कोई हंसाने वाला भी तो होगा आपकी टीम में?' इस पर क्रांति ने जेमिमा का नाम लिया। इस पर पीएम मोदी हंसने लगे। फिर जेमिमा ने कहा, 'हरलीन भी हंसाती रहती है, क्योंकि वो टीम को एकजुट लाने में बहुत मदद करती है।' इस पर हरलीन ने कहा, 'टीम में एक दो ऐसा इंसान होना चाहिए जो माहौल को लाइट रखे। मुझे जब लगता है कि कोई उदास बैठा है तो मैं कुछ न कुछ करती रहती हूं। मुझे अच्छा लगता है कि जब हर कोई खुश रहता है।'