सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Who’s the Funniest in the Team?’ — Jemimah Rodrigues’ Heartwarming Reply to PM Modi Wins Hearts

Team India Video: 'टीम में कोई तो हंसाने वाला होगा?' PM मोदी के इस सवाल पर जेमिमा की प्रतिक्रिया दिल जीत लेगी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 06 Nov 2025 10:52 AM IST
सार

पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा, 'कोई हंसाने वाला भी तो होगा आपकी टीम में?' इस पर क्रांति ने जेमिमा का नाम लिया। इस पर पीएम मोदी हंसने लगे।

विज्ञापन
Who’s the Funniest in the Team?’ — Jemimah Rodrigues’ Heartwarming Reply to PM Modi Wins Hearts
पीएम मोदी की टीम इंडिया से मुलाकात - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत की चैंपियन बेटियों ने पीएम मोदी से मुलाकात की। अब प्रधानमंत्री ने बातचीत का पूरा वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने एक सवाल पूछा जिसपर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऐसा जवाब दिया कि प्रधानमंत्री भी खुद को हंसने से नहीं रोक सके। वीडियो के छठे मिनट में बातचीत का यह अंश है।
Trending Videos

Who’s the Funniest in the Team?’ — Jemimah Rodrigues’ Heartwarming Reply to PM Modi Wins Hearts
चैंपियंस से पीएम मोदी की मुलाकात - फोटो : PTI
जेमिमा ने कही यह बात
दरअसल, बातचीत के दौरान जेमिमा ने कहा, 'जब हम वो तीन मैच हारे, तो मुझे लगता है कि टीम इस चीज से नहीं जानी जाती कि आप कितने मैच जीते, बल्कि इस चीज से जानी जाती है कि आपने हार के बाद खुद को कैसे प्रेरित किया। मुझे लगता है कि इस टीम ने अपना बेस्ट किया है। इसी वजह से यह टीम चैंपियन टीम है। इस टीम में जो एकता थी, वह मुझे लगता है कि सबसे अच्छी चीज थी। जब कोई एक कुछ कर रहा था, तो सभी खुश हो जा रहे थे। ऐसा लग रहा था कि उन्होंने खुद जाकर वो स्कोर किया या विकेट लिया हो।  और अगर कोई खराब कर रहा था तो हमेशा कोई न कोई होता था जो यह कहता था कि कोई बात नहीं, तुम अगले मैच में अच्छा करोगी और इसी से टीम बनी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Who’s the Funniest in the Team?’ — Jemimah Rodrigues’ Heartwarming Reply to PM Modi Wins Hearts
चैंपियंस से पीएम मोदी की मुलाकात - फोटो : PTI
स्नेह राणा ने कही यह बात
इसके बाद स्नेह राणा ने कहा, 'मैं जेमिमा की बात से सहमत हूं कि हमने यह निर्णय लिया था कि सबकी सफलता में तो हर कोई साथ होता है, लेकिन जब किसी का बुरा समय आता है तो उस समय और भी साथ देना जरूरी है। तो हमने एक टीम के तौर पर यह सोचा था कि कुछ भी हो जाए हम एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ेंगे। हमेशा एक दूसरे को ऊपर ही रखेंगे। मुझे लगता है कि यह बेस्ट था हमारी टीम के लिए।'
 

Who’s the Funniest in the Team?’ — Jemimah Rodrigues’ Heartwarming Reply to PM Modi Wins Hearts
चैंपियंस से पीएम मोदी की मुलाकात - फोटो : PTI
पीएम मोदी ने ली चुटकी
क्रांति गौड़ ने कहा, 'हरमन दी ने कहा था कि हमेशा हंसते रहो। तो जब भी हम किसी को नर्वस देखते तो हमें रहता था कि हमें उसे हंसाना है।' इस पर पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा, 'कोई हंसाने वाला भी तो होगा आपकी टीम में?' इस पर क्रांति ने जेमिमा का नाम लिया। इस पर पीएम मोदी हंसने लगे। फिर जेमिमा ने कहा, 'हरलीन भी हंसाती रहती है, क्योंकि वो टीम को एकजुट लाने में बहुत मदद करती है।' इस पर हरलीन ने कहा, 'टीम में एक दो ऐसा इंसान होना चाहिए जो माहौल को लाइट रखे। मुझे जब लगता है कि कोई उदास बैठा है तो मैं कुछ न कुछ करती रहती हूं। मुझे अच्छा लगता है कि जब हर कोई खुश रहता है।'

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed