{"_id":"690baabc94f800cd2a00a47a","slug":"chhapar-toll-remained-jammed-for-the-entire-day-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1008-157989-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: छपार टोल पर पूरे दिन लगा रहा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: छपार टोल पर पूरे दिन लगा रहा जाम
विज्ञापन
विज्ञापन
छपार/भोपा। हाईवे के छपार टोल पर पूरी रात व दिन में वाहनों के जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस वाहनों को निकलवाने में लगी रही। इसके बाद भी पूरे दिन वाहनों की लाइन खत्म नहीं हो पा रही थी। इस दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
गंगा स्नान पर्व पर दिल्ली-देहरादून हाइवे पर मंगलवार शाम से श्रद्धालुओं का वाहनों से हरिद्वार जाना शुरू हो गया था। बुधवार को गंगा स्नान पर्व पर हरिद्वार आने-जाने वाले वाहनों की छपार टोल पर गांव बरला तक डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन लगी रही। मुजफ्फरनगर की ओर छपार के पेट्रोल पंप तक वाहनों की लंबी लाइन रही। वाहन चालक छपार से खिंदड़िया मार्ग व बरला से बसेड़ा मार्ग से होते हुए जंगल के रास्ते से छपार हाईवे पर निकल रहे थे, जिससे उन्हें लंबा सफर तय करना पड़ रहा था। दिन में भी टोल पर लंबी लाइन लगी रही। सारी रात पुलिस वाहनों को निकलवाती रही लेकिन जाम की स्थिति दिन में भी बनी रही। टोल की दो लाइन बंद रखी जाती हैं जो मिल्ट्री या एंबुलेंस के लिए ही खोली जाती है। बुधवार को उन्हें भी खोल कर रखा गया। उसके बाद भी जाम लगा रहा।
भोपा-मोरना मार्ग पर रही जाम की स्थिति : शुकतीर्थ के कार्तिक गंगा स्नान मेले से घर लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण भोपा-मोरना में काफी भीड़ बढ़ गई और जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बुधवार को शुकतीर्थ के कार्तिक गंगा स्नान मिले से लौट रहे श्रद्धालुओं व वाहनों की भारी भीड़ के कारण सुबह से दोपहर के समय तक भोपा तथा मोरना में जाम की स्थिति बनी रही।
भोपा-मोरना मार्ग शुकतीर्थ का मुख्य मार्ग है। इसी के माध्यम से अधिकांश श्रद्धालु तीर्थस्थली पहुंचते हैं। भारी भरकम वाहनों के आवागमन व श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण मोरना चौराहे व भोपा में जहां जाम की स्थिति बनी रही, वहीं भोपा व मोरना में काफी भीड़ नजर आई। व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मंगलवार व बुधवार को दोनों ही कस्बों के मार्ग के किनारे मिष्ठान, प्रसाद आदि की दुकान लगी हुई थी। भोपा-मोरना में मेले जैसी रौनक भी देखने को मिली।
Trending Videos
गंगा स्नान पर्व पर दिल्ली-देहरादून हाइवे पर मंगलवार शाम से श्रद्धालुओं का वाहनों से हरिद्वार जाना शुरू हो गया था। बुधवार को गंगा स्नान पर्व पर हरिद्वार आने-जाने वाले वाहनों की छपार टोल पर गांव बरला तक डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन लगी रही। मुजफ्फरनगर की ओर छपार के पेट्रोल पंप तक वाहनों की लंबी लाइन रही। वाहन चालक छपार से खिंदड़िया मार्ग व बरला से बसेड़ा मार्ग से होते हुए जंगल के रास्ते से छपार हाईवे पर निकल रहे थे, जिससे उन्हें लंबा सफर तय करना पड़ रहा था। दिन में भी टोल पर लंबी लाइन लगी रही। सारी रात पुलिस वाहनों को निकलवाती रही लेकिन जाम की स्थिति दिन में भी बनी रही। टोल की दो लाइन बंद रखी जाती हैं जो मिल्ट्री या एंबुलेंस के लिए ही खोली जाती है। बुधवार को उन्हें भी खोल कर रखा गया। उसके बाद भी जाम लगा रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
भोपा-मोरना मार्ग पर रही जाम की स्थिति : शुकतीर्थ के कार्तिक गंगा स्नान मेले से घर लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण भोपा-मोरना में काफी भीड़ बढ़ गई और जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बुधवार को शुकतीर्थ के कार्तिक गंगा स्नान मिले से लौट रहे श्रद्धालुओं व वाहनों की भारी भीड़ के कारण सुबह से दोपहर के समय तक भोपा तथा मोरना में जाम की स्थिति बनी रही।
भोपा-मोरना मार्ग शुकतीर्थ का मुख्य मार्ग है। इसी के माध्यम से अधिकांश श्रद्धालु तीर्थस्थली पहुंचते हैं। भारी भरकम वाहनों के आवागमन व श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण मोरना चौराहे व भोपा में जहां जाम की स्थिति बनी रही, वहीं भोपा व मोरना में काफी भीड़ नजर आई। व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मंगलवार व बुधवार को दोनों ही कस्बों के मार्ग के किनारे मिष्ठान, प्रसाद आदि की दुकान लगी हुई थी। भोपा-मोरना में मेले जैसी रौनक भी देखने को मिली।