{"_id":"690ab3d34b7b0d664f0ebc4f","slug":"video-moga-police-take-major-action-against-illegal-mining-case-registered-against-five-people-2025-11-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"मोगा पुलिस की अवैध माइनिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पांच लोगों पर केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोगा पुलिस की अवैध माइनिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पांच लोगों पर केस दर्ज
मोगा जिले की धर्मकोट पुलिस ने अवैध माइनिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक पोकलेन मशीन जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार, धर्मकोट थाना क्षेत्र के गांव मंझली में दरिया के किनारे अवैध खुदाई की शिकायत मिलने पर पुलिस और माइनिंग विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई 3 नवंबर की रात जिला माइनिंग अधिकारी गुरजिंदर सिंह, सहायक जिला माइनिंग अधिकारी लवप्रीत सिंह, और जूनियर इंजीनियर-कम-माइनिंग इंस्पेक्टर अनुभव सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में की गई। मौके से टीम ने एक हंडयूई कंपनी की पोकलेन मशीन जब्त की। जांच के दौरान यह पाया गया कि मशीन से दरिया बेड की अवैध खुदाई की जा रही थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।