{"_id":"690a31f897afdd9e5f06615d","slug":"video-pole-was-uprooted-and-bent-causing-a-power-outage-for-nine-hours-2025-11-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"जमीन से उखड़ कर टेढ़ा हुआ खंभा, नौ घंटे गुल रही बिजली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जमीन से उखड़ कर टेढ़ा हुआ खंभा, नौ घंटे गुल रही बिजली
राजधानी मार्ग के सर्वाेदयनगर मोड़ के पास लगा एचटी लाइन का खंभा जमीन से उखड़ कर एक ओर लटक गया। इसकी वजह से लाइन ट्रिप हो गई। फीडर नंबर एक व दो के अंतर्गत आने वाले 24 मोहल्लों की आपूर्ति नौ घंटे तक बंद रही। इस दाैरान 2000 घरों की 10,000 की आबादी प्रभावित रही। लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ा। शाम छह बजे आपूर्ति चालू हो सकी।
सर्वाेदयनगर मोड़ के पास 33 केवीए एचटी लाइन का खंभा लगा है। इससे एलटी लाइन भी निकली है। सुबह जर्जर खंभा जमीन से उखड़ कर एक ओर झुककर लटक गया। गनीमत रही कि वह सड़क पर नहीं गिरा। अन्यथा हादसा हो जाता। बिजली ट्रिप होने की वजह से कंचननगर, आदर्शनगर, सर्वाेदयनगर, मंशाखेड़ा, रामनगर, पोनीरोड, झंडाचौराहा, प्रेमनगर, गांधीनगर, मनोहरनगर, इंदिरानगर, सीताराम कालोनी, अलीनगर, ठाकुरखेड़ा, आजादनगर, गायत्रीनगर, रहमतनगर, भातू फार्म समेत 24 मोहल्लों की बिजली सुबह नौ से शाम छह बजे तक बंद रही। हालांकि इसमें रोस्टिंग का समय भी शामिल है। एसडीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मरम्मत कार्य करने में घंटों लग गए और नया पोल लगाने के बाद आपूर्ति चालू कर दी गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।