{"_id":"6946ef5a2385a0a80e0c17d3","slug":"up-sadhvi-prachi-said-opposition-has-no-issue-unnecessarily-turning-this-into-an-international-matter-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: नीतीश की 'हरकत' पर साध्वी प्राची ने कहा- विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, मामले को बेवजह बना रहा इंटरनेशनल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: नीतीश की 'हरकत' पर साध्वी प्राची ने कहा- विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, मामले को बेवजह बना रहा इंटरनेशनल
अमर उजाला नेटवर्क, कन्नौज
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:18 AM IST
सार
जब कुरान में औरतों को सरकारी नौकरी की इजाजत नहीं, मस्जिद जाने की इजाजत नहीं तो ये क्यों कर रही हैं सरकारी नौकरी।
विज्ञापन
साध्वी प्राची
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कन्नौज में साध्वी प्राची ने बड़ा बयान दिया है। बिहार में सीएम नितीश कुमार और हिजाब विवाद पर कहा कि अगर वह सलमा की जगह सलमान होता या कहीं बम होता तो क्या होता। जब कुरान में औरतों को सरकारी नौकरी की इजाजत नहीं, मस्जिद जाने की इजाजत नहीं तो ये क्यों कर रही हैं सरकारी नौकरी।
Trending Videos
झारखण्ड सरकार के डॉ. नुसरत को मनचाही नौकरी देने के ऐलान पर कहा की ठंड में कोई मुद्दा नहीं विपक्ष के पास। इसलिए इस मुद्दे को बना रहे इंटरनेशनल मुद्दा। हिन्दुओं की जनसंख्या को लेकर भी दिया बड़ा बयान।
विज्ञापन
विज्ञापन
छिबरामऊ एक कार्यक्रम में आयी साध्वी बोली वह 74 बच्चे पैदा कर रहे हैं और तुम 4 भी नहीं कर रहे हो। जहां हिन्दू कम होता है वहां उन पर खड़ी होती है समस्या। साध्वी ने हिन्दुओं से अपनी संख्या बढ़ाने की अपील की। बंगाल में बाबरी मस्जिद के निर्माण पर कहा बाबर आक्रमणकारी, आतताई उसके नाम पर कहीं मस्जिद नही बननी चाहिए।
