{"_id":"6946ebc77e1319173f0a34c6","slug":"the-speed-limit-on-the-expressway-will-be-80-kmph-during-the-day-and-60-kmph-at-night-kannauj-news-c-214-1-knj1006-141931-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: एक्सप्रेसवे पर दिन में 80 तो रात में 60 किमी प्रतिघंटा होगी रफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: एक्सप्रेसवे पर दिन में 80 तो रात में 60 किमी प्रतिघंटा होगी रफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। कोहर में लगातार बढ़ते हादसों को देखते हुए शनिवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भी वाहनों की गतिसीमा कम कर दी गई है। दिन में अधिकतम गति 80 किमी प्रतिघंटा तो रात में 60 किलोमीटर प्रतिघंटा कर दी गई है। वहीं, ट्रक व बस के लिए अलग से गति सीमा निर्धारित की गई है। कानपुर के एडीजी जोन आलोक सिंह ने हादसों की रोकथाम के लिए पुलिस व अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए रणनीति बनाई है। रात में हादसों को रोकने के लिए यातायात पुलिस, पीआरवी, फायरब्रिगेड समेत एंबुलेंस व क्रेन को 24 घंटे मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। साथ ही रात में एक्सप्रेसवे पर बाइक, टेंपो व ट्रैक्टर को प्रवेश नहीं दिया जाएगा
ठठिया में एक्सप्रेसवे पुलिस चौकी पर उन्होंने बताया कि एक्सप्रेसवे पर कई मार्ग ऐसे हैं जहां साइड में नाला, नदी और तालाब होने की वजह से पानी भरा रहता है। इस कारण वहां पर कोहरा अधिक होता है और दृश्यता शून्य हो जाती है। ऐसे स्थानों का चिह्नित किया जाएगा और वहां रोशनी के इंतजाम कराए जाएंगे। फाॅग लाइट होगी तो दृश्यता बढ़ जाएगी। इसी तरह हाईवे पर भी इंतजाम किए जाएंगे। साइनेज और बोर्ड आदि लगवाए जाएंगे। चालकों को जागरूक करने के लिए टोल पर ही टीमों को लगाने के निर्देश दिए।
कोहरा अधिक होने पर वाहनों को पास नहीं किया जाएगा। रुक-रुककर वाहनों को निकालने के निर्देश दिए हैं। कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक हरीश चंदर ने ट्रैफिक पुलिस, एआरटीओ, पुलिस व यूपीडा को निर्देश देते हुए कहा कि एक्सप्रेसवे में अधिकतर झपकी आने से हादसे हो रहे हैं। चालकों को सचेत करने के लिए यूपी 112 की गाड़ियों पर लाउड स्पीकर के माध्यम से उन्हें सचेत किया जाएगा। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां एक्सप्रेसवे की ठठिया चौकी से मय उपकरण राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाकर उपस्थित रहेंगी।
यूपीडा की क्रेन, एंबुलेंस व पेट्रोलिंग गाड़ियां से समन्वय स्थापित कर उनके रेस्पांस टाइम को न्यूनतम किए जाने का निर्देश दिए गए जिससे वह दुर्घटना स्थल पर गोल्डन ऑवर में पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि रात 12:00 बजे के बाद भी ट्रैफिक पुलिस, एआरटीओ, पुलिस व यूपीडा द्वारा गति प्रवर्तन की कार्रवाई होगी। एडीजी ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व वाहनों को गति सीमा में रखने व अन्य सावधानियां बरतने संबंधी निर्देश दिए कि एक्सप्रेस वे पर चलने वाली पीआरवी में लाउड स्पीकर के माध्यम से लगातार चलाया जाएगा। एक्सप्रेसवे पर मैपिंग कराने व दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में रिफलेक्टर तथा विशेष पुलिस बल प्रबंध कराया जाएगा। इस दौरान एसपी विनोद कुमार, एआरटीओ इज्या तिवारी, सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय, सीओ तिर्वा कुलवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
रात में बाइक,टेंपो व ट्रैक्टर को प्रवेश बंद
एडीजी जोन ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर हादसों में कमी लाने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। पूरी तरह व्यवस्था पटरी पर आने के बाद हादसों में 50 प्रतिशत तक की कमी आएगी। कोहरे में हादसे अधिक होने की संभावना रहती है। ऐसे में लाइटिंग व्यवस्था को बेहतर करने से हादसों को कम किया जा सकता है। रात में एक्सप्रेसवे पर बाइक, टेंपो व ट्रैक्टर को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
यह होगी गति सीमा (किमी/प्रतिघंटा )
वाहन दिन रात्रि
कार 80 60
बस 60 50
ट्रक 50 40
Trending Videos
ठठिया में एक्सप्रेसवे पुलिस चौकी पर उन्होंने बताया कि एक्सप्रेसवे पर कई मार्ग ऐसे हैं जहां साइड में नाला, नदी और तालाब होने की वजह से पानी भरा रहता है। इस कारण वहां पर कोहरा अधिक होता है और दृश्यता शून्य हो जाती है। ऐसे स्थानों का चिह्नित किया जाएगा और वहां रोशनी के इंतजाम कराए जाएंगे। फाॅग लाइट होगी तो दृश्यता बढ़ जाएगी। इसी तरह हाईवे पर भी इंतजाम किए जाएंगे। साइनेज और बोर्ड आदि लगवाए जाएंगे। चालकों को जागरूक करने के लिए टोल पर ही टीमों को लगाने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोहरा अधिक होने पर वाहनों को पास नहीं किया जाएगा। रुक-रुककर वाहनों को निकालने के निर्देश दिए हैं। कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक हरीश चंदर ने ट्रैफिक पुलिस, एआरटीओ, पुलिस व यूपीडा को निर्देश देते हुए कहा कि एक्सप्रेसवे में अधिकतर झपकी आने से हादसे हो रहे हैं। चालकों को सचेत करने के लिए यूपी 112 की गाड़ियों पर लाउड स्पीकर के माध्यम से उन्हें सचेत किया जाएगा। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां एक्सप्रेसवे की ठठिया चौकी से मय उपकरण राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाकर उपस्थित रहेंगी।
यूपीडा की क्रेन, एंबुलेंस व पेट्रोलिंग गाड़ियां से समन्वय स्थापित कर उनके रेस्पांस टाइम को न्यूनतम किए जाने का निर्देश दिए गए जिससे वह दुर्घटना स्थल पर गोल्डन ऑवर में पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि रात 12:00 बजे के बाद भी ट्रैफिक पुलिस, एआरटीओ, पुलिस व यूपीडा द्वारा गति प्रवर्तन की कार्रवाई होगी। एडीजी ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व वाहनों को गति सीमा में रखने व अन्य सावधानियां बरतने संबंधी निर्देश दिए कि एक्सप्रेस वे पर चलने वाली पीआरवी में लाउड स्पीकर के माध्यम से लगातार चलाया जाएगा। एक्सप्रेसवे पर मैपिंग कराने व दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में रिफलेक्टर तथा विशेष पुलिस बल प्रबंध कराया जाएगा। इस दौरान एसपी विनोद कुमार, एआरटीओ इज्या तिवारी, सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय, सीओ तिर्वा कुलवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
रात में बाइक,टेंपो व ट्रैक्टर को प्रवेश बंद
एडीजी जोन ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर हादसों में कमी लाने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। पूरी तरह व्यवस्था पटरी पर आने के बाद हादसों में 50 प्रतिशत तक की कमी आएगी। कोहरे में हादसे अधिक होने की संभावना रहती है। ऐसे में लाइटिंग व्यवस्था को बेहतर करने से हादसों को कम किया जा सकता है। रात में एक्सप्रेसवे पर बाइक, टेंपो व ट्रैक्टर को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
यह होगी गति सीमा (किमी/प्रतिघंटा )
वाहन दिन रात्रि
कार 80 60
बस 60 50
ट्रक 50 40
