{"_id":"6946e8ac124771a9ab02bfd6","slug":"the-worker-died-due-to-a-fractured-skull-kannauj-news-c-214-1-knj1007-141961-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: सिर की हड्डी टूटने से हुई थी मजदूर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: सिर की हड्डी टूटने से हुई थी मजदूर की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
हसेरन। लेनदेन में मिक्सर मशीन के मालिक से मजदूर का विवाद हो गया था और मालिक ने ही मजदूर के सिर पर ईंट मार दी थी। इससे मजदूर के सिर की हड्डी टूटने से मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर की हड्डी टूटने से मौत की पुष्टि भी हुई है। मजदूर की हत्या के बाद मिक्सर मशीन मालिक घर में ताला डालकर फरार हो गया। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में दबिश दे रही है पर शनिवार की रात तक हत्यारोपी पुलिस के हत्थे नहीं लगा है।
ग्राम कांकरकुई निवासी श्यामसुंदर (26) मजदूरी करता था। गुरुवार को मजदूरी पर लिंटर डलवाने के लिए घर से निकला था। शुक्रवार की सुबह उसका खून से लथपथ शव पड़ोस के मधुपुरी गांव में कन्हैयालाल के घर के बाहर पड़ा था। पास में ही खून से सनी ईंट भी पड़ी थी। इससे लोगों ने ईंट से कूच कर हत्या का अनुमान लगाया था। पुलिस ने पिता शिवपाल की तहरीर पर मिक्सर मशीन मालिक उदयवीर के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। हत्यारोपी घर में ताला डालकर मौके से फरार हो गया।
थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ईंट के प्रहार से सिर की मुख्य हड्डी टूटने के कारण मौत होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि जांच में रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद में ईंट मारकर हत्या करने की बात सामने आई है। हत्यारोपी की तलाश में तीनों टीमें अब तक 10 संभावित स्थानों पर दबिश दे चुकी हैं।
दूसरी मशीन संचालक को दिला रहा था काम
परिजनों ने बताया कि श्यामसुंदर उदयवीर का ट्रैक्टर व मिक्सर मशीन चलाता था। वह एक माह से उदयवीर की मशीन पर काम करने नहीं गया था। साथ ही गांव की दूसरी मिक्सर मशीन को काम दिलवा रहा था जिससे उदयवीर को नुकसान हो रहा था। इसी बात पर उदयवीर नाराज था। घटना वाली रात दोनों के बीच नशे में कहासुनी हुई जो देखते ही देखते हिंसक हो गई थी और उदयवीर ने श्यामसुंदर के सिर पर ईंट मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
Trending Videos
ग्राम कांकरकुई निवासी श्यामसुंदर (26) मजदूरी करता था। गुरुवार को मजदूरी पर लिंटर डलवाने के लिए घर से निकला था। शुक्रवार की सुबह उसका खून से लथपथ शव पड़ोस के मधुपुरी गांव में कन्हैयालाल के घर के बाहर पड़ा था। पास में ही खून से सनी ईंट भी पड़ी थी। इससे लोगों ने ईंट से कूच कर हत्या का अनुमान लगाया था। पुलिस ने पिता शिवपाल की तहरीर पर मिक्सर मशीन मालिक उदयवीर के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। हत्यारोपी घर में ताला डालकर मौके से फरार हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ईंट के प्रहार से सिर की मुख्य हड्डी टूटने के कारण मौत होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि जांच में रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद में ईंट मारकर हत्या करने की बात सामने आई है। हत्यारोपी की तलाश में तीनों टीमें अब तक 10 संभावित स्थानों पर दबिश दे चुकी हैं।
दूसरी मशीन संचालक को दिला रहा था काम
परिजनों ने बताया कि श्यामसुंदर उदयवीर का ट्रैक्टर व मिक्सर मशीन चलाता था। वह एक माह से उदयवीर की मशीन पर काम करने नहीं गया था। साथ ही गांव की दूसरी मिक्सर मशीन को काम दिलवा रहा था जिससे उदयवीर को नुकसान हो रहा था। इसी बात पर उदयवीर नाराज था। घटना वाली रात दोनों के बीच नशे में कहासुनी हुई जो देखते ही देखते हिंसक हो गई थी और उदयवीर ने श्यामसुंदर के सिर पर ईंट मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
