{"_id":"6946eb7d0c2a331e260fb7ae","slug":"jaisingh-wrestler-from-meerut-defeated-kuldeep-from-mathura-kannauj-news-c-214-1-knj1005-141952-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: मेरठ के जयसिंह पहलवान ने मथुरा के कुलदीप को किया चित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: मेरठ के जयसिंह पहलवान ने मथुरा के कुलदीप को किया चित
विज्ञापन
विज्ञापन
तिर्वा। तहसील क्षेत्र के मदनापुर गांव में शनिवार को अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल हुआ। इसमें मथुरा के पहलवान कुलदीप और मेरठ के जय सिंह के बीच सबसे रोमांचक कुश्ती हुई। इसमें जय सिंह ने शानदार दांवपेच दिखाते हुए कुलदीप पहलवान को चित कर दिया। इस दौरान पहलवानों ने अपनी ताकत और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। दंगल को देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण और कुश्ती प्रेमी पहुंचे।
दंगल की पहली प्रमुख कुश्ती अयोध्या के स्टील बाबा और मथुरा कलुआ पहलवान के बीच कराई गई। दोनों पहलवानों के बीच काफी देर तक चले जोरदार मुकाबले में कोई भी पहलवान दूसरे को चित नहीं कर सका जिसके चलते कुश्ती बराबरी पर समाप्त हुई। दर्शकों ने दोनों पहलवानों की सराहना की। दंगल में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, झांसी, मथुरा, जालौन, हाथरस, कानपुर सहित अन्य जिलों से आए पहलवानों ने भी अपने-अपने मुकाबलों में दमखम दिखाया।
आयोजन में पहलवानों का उत्साहवर्धन करने के लिए आयोजकों की ओर से सम्मान भी किया गया। मुख्य आयोजक सोरभ रत्न यादव उर्फ ‘आधार बाबा’ ने बताया कि दंगल का उद्देश्य ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच देना और भारतीय कुश्ती परंपरा को जीवित रखना है। इस दौरान सपा युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन, पीपी सिंह बघेल, इंजीनियर अनिल पाल आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
दंगल की पहली प्रमुख कुश्ती अयोध्या के स्टील बाबा और मथुरा कलुआ पहलवान के बीच कराई गई। दोनों पहलवानों के बीच काफी देर तक चले जोरदार मुकाबले में कोई भी पहलवान दूसरे को चित नहीं कर सका जिसके चलते कुश्ती बराबरी पर समाप्त हुई। दर्शकों ने दोनों पहलवानों की सराहना की। दंगल में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, झांसी, मथुरा, जालौन, हाथरस, कानपुर सहित अन्य जिलों से आए पहलवानों ने भी अपने-अपने मुकाबलों में दमखम दिखाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयोजन में पहलवानों का उत्साहवर्धन करने के लिए आयोजकों की ओर से सम्मान भी किया गया। मुख्य आयोजक सोरभ रत्न यादव उर्फ ‘आधार बाबा’ ने बताया कि दंगल का उद्देश्य ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच देना और भारतीय कुश्ती परंपरा को जीवित रखना है। इस दौरान सपा युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन, पीपी सिंह बघेल, इंजीनियर अनिल पाल आदि मौजूद रहे।
