Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
Two motorcycles collided in front of a sugar mill in Panipat; one brother died and the other was seriously injured.
{"_id":"6909dec39044e411f40d2a67","slug":"video-two-motorcycles-collided-in-front-of-a-sugar-mill-in-panipat-one-brother-died-and-the-other-was-seriously-injured-2025-11-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानीपत में शुगर मिले के सामने दो मोटरसाइकिलों की टक्कर, एक भाई की मौत व दूसरा गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत में शुगर मिले के सामने दो मोटरसाइकिलों की टक्कर, एक भाई की मौत व दूसरा गंभीर घायल
थाना इसराना क्षेत्र के डाहर गांव में शुगर मिले के सामने सोमवार देर शाम को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई। हादसे में एक मोटरसाइकिल पर सवार राकेश (35) की मौत हो गई। वहीं, उनका छोटा भाई राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। मृतक के भाई की शिकायत पर थाना इसराना में आरोपी मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
डाहर गांव के प्रवीण ने बताया कि उनके भाई राकेश मजदूरी करते थे। सोमवार को वह और छोटा भाई राजेश रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। सोमवार शाम को करीब सवा सात बजे दोनों वहां से लौटने लगे। जैसे ही वह शुगर मिल गेट-2 के सामने पहुंचे तो सामने से आ रही स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल चालक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में हादसे में राकेश और राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को शहर में पानीपत में जीटी रोड पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर कुछ राकेश को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, राजेश की हालत गंभीर होने के कारण पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है। प्रवीण ने बताया कि राकेश की शादी हो चुकी थी और उनके दो छोटे बच्चे हैं। उधर, हादसे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मंगलवार को मृतक के भाई प्रवीण की शिकायत पर आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
सोमवार शाम को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। उनके भाई घायल हो गए। घायल का पीजीआई में उपचार चल रहा है। मृतक के दूसरे भाई की शिकायत पर आरोपी मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। -महिपाल, प्रभारी थाना इसराना।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।