{"_id":"69470193729161902309cc25","slug":"woman-drugged-gold-chain-and-earrings-taken-away-panipat-news-c-244-1-pnp1012-149185-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: महिला को नशीला पदार्थ सूंघाकर सोने की चेन और कानों की बालियां निकालीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: महिला को नशीला पदार्थ सूंघाकर सोने की चेन और कानों की बालियां निकालीं
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Sun, 21 Dec 2025 02:17 AM IST
विज्ञापन
महिला से घटना की जानकारी लेती पुलिस। संवाद
विज्ञापन
समालखा। समालखा स्टेशन पर जीआरपी चौकी के पास शनिवार शाम को एक महिला और दो युवकों ने विधवा महिला को नशीला पदार्थ सूंघाकर गले से सोने की चेन और कानों की बालियां निकाल ली। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। होश में आने के बाद महिला ने परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और चौकी पर पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। किवाना निवासी महिला ने बताया कि सीमा ने बताया कि वह विधवा पेंशन के पैसे निकालने के लिए समालखा बैंक में पहुंची थी। पैसे लेकर जब वह वापस जाने लगी तो शिव मार्किट के पास उसे रास्ते में एक महिला मिली। जिसके साथ एक युवक और एक व्यक्ति भी था। सभी आरोपी उसके साथ बाते करने लगे। इसके बाद वह उसके साथ रेलवे स्टेशन पर जीआरपी चौकी के पास पहुंचे। वहां पहुंचने पर उनमें से एक युवक ने कहा कि उसके पास रुपये नहीं है और भूख लगी है। जिसके पर महिला ने उसे 100 रुपये देने और खाना खिलाने की बात कही। इसी बीच दूसरे व्यक्ति ने जेब से रूमाल व काले रंग की गड्डी निकाली। उसे रूमाल सूंघाकर सम्मोहित कर दिया इसके बाद आरोपियों ने उसके गले से दो तोले सोने की चेन व कानों की बालियां निकाल ली। महिला के होश आने के बाद परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना के बारे में अवगत कराया।
महिला के गहने निकालने का मामला संज्ञान में आया है। परिजनों ने कल शिकायत देने की बात कही है। शिकायत मिलने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
- चंदन सिंह, प्रभारी, जीआरपी थाना पानीपत।
Trending Videos
महिला के गहने निकालने का मामला संज्ञान में आया है। परिजनों ने कल शिकायत देने की बात कही है। शिकायत मिलने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
- चंदन सिंह, प्रभारी, जीआरपी थाना पानीपत।