{"_id":"6947051a145df7e4e90153ed","slug":"a-businessman-was-threatened-from-a-german-number-police-began-surveillance-around-his-house-panipat-news-c-244-1-pnp1012-149162-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: जर्मनी के नंबर से व्यापारी को दी थी धमकी, पुलिस ने घर के आसपास शुरू की निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: जर्मनी के नंबर से व्यापारी को दी थी धमकी, पुलिस ने घर के आसपास शुरू की निगरानी
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। बंबीहा गैंग के नाम से व्यापारी से ढाई करोड़ की रंगदारी की धमकी भरी कॉल आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नंबर की जांच की तो पता चला कि धमकी भरी कॉल जर्मनी के नंबर से आई थी। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित व्यापारी के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। आसपास के पूरे क्षेत्र में निगरानी शुरू की गई है। एसपी ने इस मामले में सीआईए-1 के साथ सीआईए-3 और थाना पुलिस को भी लगाया है। कुछ संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अफसरों का दावा है कि जल्द ही प्रकरण का खुलासा किया जाएगा। उधर, धमकी भरी कॉल आने के बाद से ही व्यापारी यशपाल का परिवार दहशत में है।
थाना चांदनीबाग क्षेत्र के सेक्टर-12 निवासी व्यापारी यशपाल ने थाना चांदनीबाग में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि उसके पास वीरवार दोपहर को करीब 11 बजकर 8 मिनट पर अज्ञात नंबर से कॉल आई थी। कॉलर ने खुद को बंबीहा गैंग से संदीप राणा बताया था। इसके बाद उसने ढाई करोड़ रुपये की मांग की थी। रुपये देने से मना किया तो अंजाम भुगतने की धमकी दी, वहीं पुलिस को शिकायत देने पर भी धमकी दी है। इसके बाद से ही परिवार दहशत में है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
मामला की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की जांच एसपी ने सीआईए-1 को सौंपी है। साथ ही सीआईए-3 और थाना चादंनी बाग पुलिस को भी जांच में लगाया है। पुलिस ने नंबर की कॉल की जांच की। जिस नंबर से कॉल आई थी वह जर्मनी का नंबर है। अब नंबर के आईपी एड्रेस की जांच की जा रही है। जिससे पता चल सके की नंबर को कहां से ऑपरेट किया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।
घर के आसपास बढ़ाई चौकसी
धमकी भरी कॉल आने के बाद पुलिस ने परिवार की भी सुरक्षा दी गई है। इसके साथ ही आसपास के पूरे क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही। संदिग्ध वाहन चालकों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम लगातार पूरे क्षेत्र में गश्त कर रही है।
व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में जांच की जा रही है। जर्मनी के नंबर से कॉल आई थी। प्रकरण की जांच सीआईए की टीमों को दी गई है। कई बिंदुओं पर जांच चल रही है। व्यापारी के घर के आसपास के क्षेत्र में निगरानी की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।
-भूपेंद्र सिंह, एसपी पानीपत।
Trending Videos
थाना चांदनीबाग क्षेत्र के सेक्टर-12 निवासी व्यापारी यशपाल ने थाना चांदनीबाग में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि उसके पास वीरवार दोपहर को करीब 11 बजकर 8 मिनट पर अज्ञात नंबर से कॉल आई थी। कॉलर ने खुद को बंबीहा गैंग से संदीप राणा बताया था। इसके बाद उसने ढाई करोड़ रुपये की मांग की थी। रुपये देने से मना किया तो अंजाम भुगतने की धमकी दी, वहीं पुलिस को शिकायत देने पर भी धमकी दी है। इसके बाद से ही परिवार दहशत में है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामला की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की जांच एसपी ने सीआईए-1 को सौंपी है। साथ ही सीआईए-3 और थाना चादंनी बाग पुलिस को भी जांच में लगाया है। पुलिस ने नंबर की कॉल की जांच की। जिस नंबर से कॉल आई थी वह जर्मनी का नंबर है। अब नंबर के आईपी एड्रेस की जांच की जा रही है। जिससे पता चल सके की नंबर को कहां से ऑपरेट किया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।
घर के आसपास बढ़ाई चौकसी
धमकी भरी कॉल आने के बाद पुलिस ने परिवार की भी सुरक्षा दी गई है। इसके साथ ही आसपास के पूरे क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही। संदिग्ध वाहन चालकों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम लगातार पूरे क्षेत्र में गश्त कर रही है।
व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में जांच की जा रही है। जर्मनी के नंबर से कॉल आई थी। प्रकरण की जांच सीआईए की टीमों को दी गई है। कई बिंदुओं पर जांच चल रही है। व्यापारी के घर के आसपास के क्षेत्र में निगरानी की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।
-भूपेंद्र सिंह, एसपी पानीपत।