{"_id":"694705a499e6655d130b26ff","slug":"safe-on-power-purifier-will-protect-you-from-electric-shock-and-short-circuit-panipat-news-c-244-1-pnp1007-149177-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: करंट और शाॅर्ट सर्किट से सुरक्षित रखेगा सेफ ऑन पावर प्यूरिफायर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: करंट और शाॅर्ट सर्किट से सुरक्षित रखेगा सेफ ऑन पावर प्यूरिफायर
विज्ञापन
प्रदर्शनी में जानकारी लेते उद्यमी। संवाद
विज्ञापन
पानीपत। अनाज मंडी में आयोजित तीन दिवसीय टेक्सटाइल यार्न फैबरिक एक्सपो के दूसरे दिन शनिवार को करंट व शॉर्ट सर्किट से फैक्टरी और धर से सुरक्षित रखने का डिवाइस विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इस डिवाइस का नाम सेफ ऑन पावर प्यूरिफायर दिया गया है। वहीं आधुनिक मशीन और धागों की नई किस्म भी उद्यमियों को पसंद आई। एक्सपो के आयोजक मनोज आर्य ने बताया कि प्रदर्शनी में अच्छा रिस्पांस मिला है। व्यापारी काफी संख्या में आ रहे हैं। दूसरे दिन लगभग 1800 के करीब लोगों ने प्रदर्शनी को देखा।
कपिल दुआ ने बताया कि सेफ ऑन पावर प्यूरिफायर अब तक का सबसे उत्तम प्रोडक्ट है। यह मात्र 30 हजार रुपये से शुरू हो जाता है और जरूरत के हिसाब से इसको लगा सकते है। शॉर्ट सर्किट होने पर बिल्डिंग की बिजली आपूर्ति को कट कर देता है। इसके अलावा यह पानी में करंट नहीं आने देता। बिजली के बोर्ड हाथ लगाने पर भी कोई करंट नहीं लगता। यह प्रोडक्ट बिजली से होने वाले हादसों को रोकने में सक्षम हो रहा है।
अतुल्य टेक से अतुल कुमार ने बताया कि उनके पास कपड़ा फोल्ड करने की मशीन है। यह मशीन अब तक की सबसे बेहतरीन और पहली फोल्ड मशीन है। एक लाख मीटर कपड़े को मात्र 24 घंटे में फोल्ड करती है और उसकी गिनती भी करती है। यह पूर्ण रूप से भारत निर्मित है और ऑटोमेटिक व स्टील से बनी है। उन्होंने दावा किया कि पानीपत में 20 से भी अधिक मशीन लगी हैं। सुपर लैब इंडिया से संजय चंद्रा में बताया कि दिल्ली से मशीन लेकर आए है। यह मशीन वीविंग, प्रिटिंग और डाइंग तीनों काम करती है। पिछले 20 साल से पानीपत, लुधियाना व गुजरात में मशीन सप्लाई कर रहे हैं। यह मशीन 5.5 से 6.5 लाख में उपलब्ध है।
भीलवाड़ा से मॉडर्न थ्रेड्स के संजय पांडेय ने बताया कि वे 1973 से धागा बना रहे हैं। उनके पास आठ से 30 काउंट तक के धागे बनाए जाते हैं। शर्टिंग, सूटिंग, कारपेट, होम फर्निशिंग व रिंग स्पिन का धागा बना रहे हैं। वूलन में पॉलिएस्टर, पीसी, पीवी, पॉली वूल, 100 प्रतिशत वूल, वूल नायलोन के साथ सभी प्रकार के फैंसी यार्न उपलब्ध है।
Trending Videos
कपिल दुआ ने बताया कि सेफ ऑन पावर प्यूरिफायर अब तक का सबसे उत्तम प्रोडक्ट है। यह मात्र 30 हजार रुपये से शुरू हो जाता है और जरूरत के हिसाब से इसको लगा सकते है। शॉर्ट सर्किट होने पर बिल्डिंग की बिजली आपूर्ति को कट कर देता है। इसके अलावा यह पानी में करंट नहीं आने देता। बिजली के बोर्ड हाथ लगाने पर भी कोई करंट नहीं लगता। यह प्रोडक्ट बिजली से होने वाले हादसों को रोकने में सक्षम हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अतुल्य टेक से अतुल कुमार ने बताया कि उनके पास कपड़ा फोल्ड करने की मशीन है। यह मशीन अब तक की सबसे बेहतरीन और पहली फोल्ड मशीन है। एक लाख मीटर कपड़े को मात्र 24 घंटे में फोल्ड करती है और उसकी गिनती भी करती है। यह पूर्ण रूप से भारत निर्मित है और ऑटोमेटिक व स्टील से बनी है। उन्होंने दावा किया कि पानीपत में 20 से भी अधिक मशीन लगी हैं। सुपर लैब इंडिया से संजय चंद्रा में बताया कि दिल्ली से मशीन लेकर आए है। यह मशीन वीविंग, प्रिटिंग और डाइंग तीनों काम करती है। पिछले 20 साल से पानीपत, लुधियाना व गुजरात में मशीन सप्लाई कर रहे हैं। यह मशीन 5.5 से 6.5 लाख में उपलब्ध है।
भीलवाड़ा से मॉडर्न थ्रेड्स के संजय पांडेय ने बताया कि वे 1973 से धागा बना रहे हैं। उनके पास आठ से 30 काउंट तक के धागे बनाए जाते हैं। शर्टिंग, सूटिंग, कारपेट, होम फर्निशिंग व रिंग स्पिन का धागा बना रहे हैं। वूलन में पॉलिएस्टर, पीसी, पीवी, पॉली वूल, 100 प्रतिशत वूल, वूल नायलोन के साथ सभी प्रकार के फैंसी यार्न उपलब्ध है।

प्रदर्शनी में जानकारी लेते उद्यमी। संवाद