सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Election ›   CM Eknath Shinde Election Affidavit in maharashtra assembly election 2024 news in hindi

Eknath Shinde Affidavit: पांच साल में सीएम शिंदे की संपत्ति तीन गुने से ज्यादा बढ़ी, पर खुद की कमाई घटी

स्पेशल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवेंद्र तिवारी Updated Mon, 28 Oct 2024 09:10 PM IST
सार

Eknath Shinde Affidavit: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कोपरी-पाचपाखाडी विधानसभा सीट से नामांकन कर दिया है। हलफनामे के अनुसार, पांच साल में शिंदे की संपत्ति में 26 करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हुआ है।

विज्ञापन
CM Eknath Shinde Election Affidavit in maharashtra assembly election 2024 news in hindi
सीएम एकनाथ शिंदे - फोटो : AMAR UJALA
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में इस समय नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। 29 अक्तूबर नामांकन करने की आखिरी तारीख है। अब तक कई दिग्गजों ने अपना नामांकन दाखिल कर लिया है। इन चेहरों में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने सोमवार को अपनी परंपरागत विधानसभा सीट कोपरी-पाचपाखाडी से पर्चा भरा। 
Trending Videos


चुनावी हलफनामे के अनुसार, सीएम शिंदे की आय 2018-19 और 2023-24 के बीच 50 फीसदी घटी है। आइये जानते हैं इस शपथ पत्र में क्या-क्या खास है...


 

CM Eknath Shinde Election Affidavit in maharashtra assembly election 2024 news in hindi
एकनाथ शिंदे - फोटो : ANI
एकनाथ शिंदे की संपत्ति बढ़ी या घटी?
60 वर्षीय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने शपथ पत्र में कुल 37.68 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है। 2019 के चुनाव में उन्होंने कुल 11.56 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति घोषित की थी। 2014 में शिवसेना नेता के पास कुल 7.51 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। इस तरह से 10 साल में शिंदे की संपत्ति में 30 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन

CM Eknath Shinde Election Affidavit in maharashtra assembly election 2024 news in hindi
सीएम एकनाथ शिंदे - फोटो : पीटीआई
मुख्यमंत्री की सालाना कमाई
वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान सीएम शिंदे की आय 34,81,135 रुपये थी, जो 2018-19 में 61,00,841 रुपये थी। राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव 2019 में हुआ था। हालांकि, इस अवधि के दौरान उनकी पत्नी की आय 9,94,096 रुपये से बढ़कर 15,83,972 रुपये हो गई है, जो 59 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।


 

CM Eknath Shinde Election Affidavit in maharashtra assembly election 2024 news in hindi
एकनाथ शिंदे - फोटो : सोशल मीडिया
नकदी और जमीन और फ्लैट
सीएम के पास 26,000 रुपये नकद हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास दो लाख रुपये हैं। हलफनामे के अनुसार शिंदे और उनकी पत्नी के पास क्रमशः 1.44 करोड़ रुपये और 7.77 करोड़ रुपये का निवेश है। सीएम की अचल संपत्ति का मूल्य 13.38 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के पास 15.08 करोड़ रुपये हैं। अचल संपत्ति में जमीन और फ्लैट शामिल हैं।

दूसरी ओर, शिंदे के पास 5.29 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं। उनकी पत्नी की देनदारियां 9.99 करोड़ रुपये हैं। शिंदे का मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार केदार दिघे से होगा, जो सीएम के गुरु आनंद दिघे के भतीजे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
 

कमाई का जरिया क्या है?
मुख्यमंत्री शिंदे ने पारिश्रमिक, व्यवसाय, गृह संपत्ति, ठेकेदारी, ट्रांसपोर्टेशन, कृषि आय, ब्याज आय, अन्य आय से होने वाली कमाई को अपनी आमदनी का जरिया बताया है। वहीं, पत्नी को व्यवसाय, पारिश्रमिक, किराये की आय, ठेकेदारी, ट्रांसपोर्टेशन, कृषि आय, ब्याज आय, अन्य आय से कमाई होती है।

शिंदे ने शपथ पत्र में अपनी शैक्षिक योग्यता की भी जानकारी दी है। उन्होंने साल 1981 में न्यू इंग्लिश हाई स्कूल ठाणे से 11वीं पास की थी। इसके बाद यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय, नासिक से मई 2020 में बीए पास किया। अगस्त 2021 में यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय, नासिक से पत्रकारिता और जनसंपर्क में डिप्लोमा (विशेषज्ञता के साथ प्रथम श्रेणी) हासिल लिया। वहीं दिसंबर 2021 में तिलक महाराष्ट्र विश्वविद्यालय, पुणे से एमए (राजनीति विज्ञान) में तीसरा सेमेस्टर उत्तीर्ण किया।


 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed