{"_id":"6921d24bdb65720060015407","slug":"bihar-election-aimim-party-asaduddin-owaisi-announced-support-nitish-kumar-nda-government-on-condition-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election: AIMIM ने नीतीश सरकार को समर्थन देने का किया एलान, ओवैसी ने रखी शर्त; जानिए क्या कहा?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election: AIMIM ने नीतीश सरकार को समर्थन देने का किया एलान, ओवैसी ने रखी शर्त; जानिए क्या कहा?
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Sat, 22 Nov 2025 08:42 PM IST
सार
Bihar Election : विपक्ष ने AIMIM को लगातार भाजपा और एनडीए की बी टीम बताया है। असदुद्दीन ओवैसी के एक बयान ने विपक्ष को एक बार फिर ऐसा कहने का मौका दे दिया है।
ओवैसी ने नीतीश सरकार को समर्थन देने का एलान किया है, लेकिन साथ ही शर्त भी रखी है।
विज्ञापन
AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा नीतीश कुमार की नई सरकार को समर्थन देने की चर्चा सोशल मीडिया पर है। उस चर्चा में यह बात भी कही जा रही है कि उन्होंने अपना समर्थन शर्त के साथ रखा है। उनका कहना है कि वह बिहार सरकार यानी नीतीश कुमार को समर्थन तभी देंगे जब बिहार सरकार सीमांचल के लोगों को वह अधिकार देगी और वहां का विकास करेगी, जिसका वह वर्षों से इंतज़ार कर रहे हैं। यह बात उन्होंने पूर्णिया जिले के आमौर में आयोजित एक सभा के दौरान कही।
Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें-Bihar: उपेंद्र कुशवाहा के बेटे ने संभाली पंचायती राज विभाग की कमान, कहा- खाली पड़े पदों पर जल्दी बहाली होगी
विज्ञापन
विज्ञापन
AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस क्षेत्र को लगातार नजरअंदाज़ किया गया है और अब वह समय आ गया है कि सरकार यहां की वास्तविक ज़रूरतों को समझकर काम करे। उन्होंने कहा कि विकास केवल पटना या राजगीर जैसे शहरों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, क्योंकि सीमांचल के लोग आज भी पलायन, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार की मार झेल रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएँ अब भी बेहद कमजोर हैं।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar: मंत्रियों के विभाग आवंटन के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए खींचतान, भाजपा-जदयू से इनके नाम की चर्चा
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस बार हमारे पांच विधायक जीते हैं। वेलोग जब सदन में जायेंगे तो सीमांचल की आवाज सदन में गूंजेगी। उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ये जो लोग बकवास करते हैं तो उनको उनकी सोच मुबारक। हिंदुस्तान की संविधान सबको ये इजाजत देता है कि वो लोग अपने अपने महजब को माने। इस भारत के संविधान जिसे डॉक्टर भीम राव आंबेडकर ने लिखा, उनको भी इज्जत से नवाजता है जो किसी भगवान को नहीं मानता थे।