{"_id":"692313b1d84148d5fc0c8c00","slug":"bengal-sir-minister-mangal-pandey-targets-rahul-gandhi-and-mamata-banerjee-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bengal SIR: मंत्री मंगल पांडेय बोले- घुसपैठियों के साथ हैं राहुल गांधी-ममता बनर्जी, इन्हें देश की चिंता नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bengal SIR: मंत्री मंगल पांडेय बोले- घुसपैठियों के साथ हैं राहुल गांधी-ममता बनर्जी, इन्हें देश की चिंता नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Sun, 23 Nov 2025 07:31 PM IST
सार
मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अब पश्चिम बंगाल में एसआईआर की शुरुआत होते ही अवैध बंगलादेशी भागते नजर आ रहे हैं। यह वही मतदाता हैं जो चुनाव प्रभावित कर टीएमसी को जीत दिला देते हैं।
विज्ञापन
मंत्री मंगल पांडेय।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार सरकार के स्वास्थ्य व विधि मंत्री एवं भाजपा पश्चिम बंगाल के प्रभारी मंगल पांडेय ने पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहर पनरीक्षण (एसआईआर) को सुचारु न होने देने का बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि राज्य में एसआईआर की शुरुआत होते ही ममता सरकार इस प्रक्रिया को रोकने की तमाम कोशिशें कर रही है। जैसा की टीवी चौनल्स व समाचार पत्रों में यह नजर आ रहा है कि यहां के अवैध वोटर मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया शुरु होते ही बार्डर पार यानी बंगलादेश की ओर भागते नजर आ रहे हैं।
Trending Videos
वहीं प्रदेश की नाकाम मुख्यमंत्री इन अवैध वोटरों के प्रति संवेदना प्रकट कर रही हैं। पश्चिम बंगाल देश का नंबर 1 राज्य है, जहां घुसपैठिये खुद को सबसे सुरक्षित मानते हैं। यहां अवैध वोटर नहीं रहेंगे तो टीएमसी भी नहीं रहेगी। उन्होंने टीएमसी सरकार पर यह आरोप लगाया कि वो बूथ-लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की मौत पर राजनीति कर रही है। सच ये है कि टीएमसी के गुंडे बीएलओ को धमका रहे हैं और चुनाव आयोग के नियमों की अनदेखी करने का दबाव बना रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगल पांडेय ने यह आरोप लगाया कि जिस प्रकार सरकार एसआईआर का विरोध करती नजर आ रही है, उससे बीएलओ की कथित सुसाईड सरकार को संदेह के घेरे में लाती है। पूरा भारत अवैध घुसपैठियों के खिलाफ देश के पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जी के फैसले के साथ खड़ा है। मगर सीएम ममता बनर्जी एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन घुसपैठियों के साथ हैं। ममता - राहुल को अपने देश से ज्यादा दूसरे देश के नागरिकों के हित की चिंता है जो तुष्टिकरण का बड़ा उदाहरण है। मगर अब इंडिया गठबंधन की नैरेटिव कमजोर पड़ने लगी है। एसआईआर का विरोध करने का मतलब घुसपैठियों को बचाना है। राहुल-ममता की बेचौनी अभी से देखी जा रही है। बंगाल के बार्डर पर भागते घुसपैठियों का नजारा इस बात का गवाह है कि यहां की सरकार केवल अवैध वोटरों के दम पर टिकी है।