सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar: After portfolio allocation to ministers, brainstorming on Assembly Speaker post: BJP-JDU, Prem Kumar

Bihar: मंत्रियों के विभाग आवंटन के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए खींचतान, भाजपा-जदयू से इनके नाम की चर्चा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Sat, 22 Nov 2025 01:21 PM IST
सार

मंत्रियों के शपथ और विभाग आवंटन के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष पद पर चर्चा चल रही है। भाजपा पिछली बार की तरह इस बार अध्यक्ष पद अपने पास रखना चाहती है। सीएम नीतीश कुमार की पार्टी यह पद अपने पास रखना चाहती है। आइए जानते हैं किन नामों की चर्चा हो रही है...

विज्ञापन
Bihar: After portfolio allocation to ministers, brainstorming on Assembly Speaker post: BJP-JDU, Prem Kumar
बिहार विधानसभा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंत्रियों को विभाग आवंटित किए जाने के एक दिन बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए खींचतान चल रही है। भाजपा और जदयू अपने-अपने कोटे से विधानसभा अध्यक्ष बनाना चाहते हैं। भाजपा की ओर से गया टाउन सीट से लगातार नौवीं बार निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक विधायक प्रेम कुमार को अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि वह पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। वहीं जदयू की ओर से झाझा से विधायक दामोदर रावत का नाम भी दावेदारों में शामिल है। 17वीं विधानसभा में अध्यक्ष पद भाजपा के पास था। नंद किशोर यादव को स्पीकर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।  
Trending Videos


संभावना है कि अगले माह के पहले सप्ताह में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा, ताकि सभी 243 निर्वाचित सदस्य शपथ ले सकें और अध्यक्ष का चुनाव कर सकें। इसका निर्णय 25 नवंबर को होने वाली राज्य कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा। इधर, एनडीए के एक घटक दल के वरिष्ठ नेता ने बताया, “राज्यपाल सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति करेंगे, जो नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

Bihar Cabinet : मंत्रियों के विभाग बंटवारे में कौन निकला खिलाड़ी? एनडीए के पांडव में कौन कितना भारी, देखिए

प्रेम कुमार का नाम पहले नंबर पर 
बताया जा रहा है कि एनडीए के दोनों प्रमुख घटक भाजपा और जदयू अध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं। हालांकि, इस सूची में भाजपा के वरिष्ठ विधायक प्रेम कुमार का नाम पहले नंबर पर है।प्रेम कुछ पिछली एनडीए सरकार में सहकारी मंत्री थे। उन्होंने इस बार कांग्रेस उम्मीदवार अखौरी ओंकारनाथ को 26,423 मतों के अंतर से हराया है। वे 2015 से 2017 तक बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। इधर, जदयू समर्थकों का मानना है कि चूंकि भाजपा के अवधेश नारायण सिंह विधान परिषद के सभापति हैं, इसलिए विधानसभा अध्यक्ष का पद नीतीश कुमार की पार्टी को मिलना चाहिए। अगर ऐसा होता है कि भाजपा उपाध्यक्ष पद ले सकती है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed