{"_id":"6721ea245a1d429d1101db7a","slug":"maharashtra-deputy-cm-ajit-pawar-election-affidavit-news-in-hindi-2024-10-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ajit Pawar: अजित से ज्यादा पत्नी सुनेत्रा की कमाई-संपत्ति, पिछले 5 साल में 49 करोड़ बढ़ी उपमुख्यमंत्री की दौलत","category":{"title":"Election","title_hn":"चुनाव","slug":"election"}}
Ajit Pawar: अजित से ज्यादा पत्नी सुनेत्रा की कमाई-संपत्ति, पिछले 5 साल में 49 करोड़ बढ़ी उपमुख्यमंत्री की दौलत
स्पेशल डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवेंद्र तिवारी
Updated Wed, 30 Oct 2024 04:31 PM IST
सार
Ajit Pawar: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल हलफनामे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार से बताया है कि उनसे ज्यादा पत्नी सुनेत्रा पवार की संपत्ति है। उपमुख्यमंत्री ने अपने शपथ पत्र में कुल 124.56 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है, जो 2019 में 75.48 करोड़ रुपये की थी।
विज्ञापन
उपमुख्यमंत्री अजित पवार का शपथ पत्र
- फोटो : AMAR UJALA
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया खत्म हो गई है। 29 अक्तूबर नामांकन करने की आखिरी तारीख रही। इस चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत का भी फैसला होना है जिसमें राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी शामिल हैं। उपमुख्यमंत्री ने अपनी परंपरागत विधानसभा सीट बारामती सीट से पर्चा भरा है। इस दौरान दाखिल किए चुनावी हलफनामे में अजित पवार ने कई रोचक जानकारियां दी हैं। इसके अनुसार, अजित से ज्यादा उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार कमाती हैं। आइये जानते हैं इस शपथ पत्र में क्या-क्या खास है...
Trending Videos
उपमुख्यमंत्री अजित पवार का शपथ पत्र
- फोटो : AMAR UJALA
अजित पवार की संपत्ति बढ़ी या घटी?
65 वर्षीय उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने शपथ पत्र में कुल 124.56 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है। इसमें से खुद के नाम 45.37 करोड़ रुपये की संपत्ति है जबकि इससे ज्यादा उनकी पत्नी की 72.96 करोड़ रुपये की दौलत है। इसके अलावा 6.23 करोड़ रुपये की संपत्ति उन्हें परिवार से मिली है। 2019 के चुनाव में अजित पवार ने कुल 75.48 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति घोषित की थी। इस तरह से बीते पांच साल में अजित पवार की संपत्ति में 49.08 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं 10 साल पहले यानी 2014 में एनसीपी नेता के पास कुल 38.83 करोड़ रुपये की संपत्ति थी।
65 वर्षीय उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने शपथ पत्र में कुल 124.56 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है। इसमें से खुद के नाम 45.37 करोड़ रुपये की संपत्ति है जबकि इससे ज्यादा उनकी पत्नी की 72.96 करोड़ रुपये की दौलत है। इसके अलावा 6.23 करोड़ रुपये की संपत्ति उन्हें परिवार से मिली है। 2019 के चुनाव में अजित पवार ने कुल 75.48 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति घोषित की थी। इस तरह से बीते पांच साल में अजित पवार की संपत्ति में 49.08 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं 10 साल पहले यानी 2014 में एनसीपी नेता के पास कुल 38.83 करोड़ रुपये की संपत्ति थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बारामती सीट से नामांकन दाखिल करते अजित पवार
- फोटो : फोटो : एक्स/अजित पवार
उपमुख्यमंत्री की कमाई
एनसीपी प्रमुख अजित पवार की कमाई की बात करें तो 2019-20 में कुल कमाई 54.94 लाख रुपये थी। अगले वित्त वर्ष में अजित पवार की कमाई में बढ़ोतरी हुई। 2020-21 में ये बढ़कर 60.24 लाख रुपये हो गई। 2021-22 में अजित की कमाई में इजाफा हुआ और ये बढ़कर 75.70 लाख रुपये हो गई। वहीं, 2022-23 में उनकी कमाई में फिर इजाफा हुआ और ये बढ़कर 80.76 लाख रुपये हो गई। 2023-24 में जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ एनसीपी नेता की कमाई 2.06 करोड़ रुपये हो गई।
एनसीपी प्रमुख अजित पवार की कमाई की बात करें तो 2019-20 में कुल कमाई 54.94 लाख रुपये थी। अगले वित्त वर्ष में अजित पवार की कमाई में बढ़ोतरी हुई। 2020-21 में ये बढ़कर 60.24 लाख रुपये हो गई। 2021-22 में अजित की कमाई में इजाफा हुआ और ये बढ़कर 75.70 लाख रुपये हो गई। वहीं, 2022-23 में उनकी कमाई में फिर इजाफा हुआ और ये बढ़कर 80.76 लाख रुपये हो गई। 2023-24 में जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ एनसीपी नेता की कमाई 2.06 करोड़ रुपये हो गई।
बारामती सीट से नामांकन दाखिल करते अजित पवार
- फोटो : फोटो : एक्स/अजित पवार
अजित पवार से ज्यादा कमाई पत्नी सुनेत्रा की
अपने हलफनामे में अजित पवार ने पत्नी सुनेत्रा की कमाई का ब्यौरा भी दिया है। राज्यसभा की सांसद सुनेत्रा की कमाई की बात करें तो 2019-20 में उनकी कुल कमाई 1.61 करोड़ रुपये थी। अगले वित्त वर्ष में उनकी कमाई में कमी आई। 2020-21 में ये घटकर 1.31 करोड़ रुपये रह गई। 2021-22 में उपमुख्यमंत्री की पत्नी की कमाई में बढ़ोतरी हुई और ये बढ़कर 3.37 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, 2022-23 में सुनेत्रा की कमाई फिर बढ़कर 4.22 करोड़ रुपये पहुंच गई। 2023-24 में काफी इजाफे के साथ उनकी कमाई 5.47 करोड़ रुपये हो गई।
अपने हलफनामे में अजित पवार ने पत्नी सुनेत्रा की कमाई का ब्यौरा भी दिया है। राज्यसभा की सांसद सुनेत्रा की कमाई की बात करें तो 2019-20 में उनकी कुल कमाई 1.61 करोड़ रुपये थी। अगले वित्त वर्ष में उनकी कमाई में कमी आई। 2020-21 में ये घटकर 1.31 करोड़ रुपये रह गई। 2021-22 में उपमुख्यमंत्री की पत्नी की कमाई में बढ़ोतरी हुई और ये बढ़कर 3.37 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, 2022-23 में सुनेत्रा की कमाई फिर बढ़कर 4.22 करोड़ रुपये पहुंच गई। 2023-24 में काफी इजाफे के साथ उनकी कमाई 5.47 करोड़ रुपये हो गई।
अजित पवार
- फोटो : एएनआई (फाइल)
नकदी और आभूषण
शपथ पत्र में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया है कि इस समय उनके पास 7.20 लाख रुपये नकदी के रूप में हैं। उनकी पत्नी के पास 6.65 लाख रुपये नकद हैं। अजित के बैंक खातों में कुल 3.09 करोड़ रुपये जबकि सुनेत्रा के पास 3.69 करोड़ रुपये की बैंक जमा राशि है।
उपमुख्यमंत्री के 24.79 लाख रुपये, जबकि सुनेत्रा के 14.99 लाख रुपये के कंपनियों में शेयर हैं। वहीं अजित के नाम 1.07 करोड़ रुपये और सुनेत्रा के नाम 44.29 लाख रुपये की बीमा है।
शपथ पत्र में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया है कि इस समय उनके पास 7.20 लाख रुपये नकदी के रूप में हैं। उनकी पत्नी के पास 6.65 लाख रुपये नकद हैं। अजित के बैंक खातों में कुल 3.09 करोड़ रुपये जबकि सुनेत्रा के पास 3.69 करोड़ रुपये की बैंक जमा राशि है।
उपमुख्यमंत्री के 24.79 लाख रुपये, जबकि सुनेत्रा के 14.99 लाख रुपये के कंपनियों में शेयर हैं। वहीं अजित के नाम 1.07 करोड़ रुपये और सुनेत्रा के नाम 44.29 लाख रुपये की बीमा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते उपमुख्यमंत्री अजित पवार
- फोटो : पीटीआई
वाहन, आभूषण और कीमती सामान
एनसीपी नेता अजित पवार के पास टोयोटा कैमरी, होंडा सीआरवी, ट्रेलर और ट्रैक्टर समेत छह वाहन हैं, जिनकी कुल कीमत 75.72 लाख रुपये बताई गई है। वहीं सुनेत्रा के नाम 10.70 लाख रुपये कीमत तीन वाहन हैं जिनमें ट्रेलर और ट्रैक्टर शामिल हैं।
एनसीपी नेता के पास 21.50 किलोग्राम की चांदी की मूर्तियां हैं जिनकी कीमत 19.78 लाख रुपये घोषित की गई है। अजित को उपहार के रूप में 20 किलोग्राम की चांदी मिली है, जिसका मूल्य 18.23 लाख रुपये बताया गया है। वहीं, सुनेत्रा पवार के पास 35 किलोग्राम के चांदी के बर्तन (32.38 लाख रुपये), 1030 ग्राम के सोने के आभूषण (62.28 लाख रुपये) और 28 कैरेट के हीरे के आभूषण 24.50 लाख रुपये हैं।
32.85 लाख रुपये मूल्य के 450 ग्राम के सोने के आभूषण रखे हुए हैं। वहीं सुनेत्रा के पास 900 ग्राम सोने के जेवर हैं, जिसकी कीमत 65.70 लाख रुपये बताई गई है।
इस तरह से उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने हलफनामे में कुल 26.60 करोड़ रुपये की चल संपत्ति घोषित की है। इसमें से खुद डिप्टी सीएम के नाम 8.22 करोड़ रुपये, पत्नी सुनेत्रा के नाम 14.57 करोड़ रुपये और पारिवारिक संपत्ति के रूप में 3.80 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है।
एनसीपी नेता अजित पवार के पास टोयोटा कैमरी, होंडा सीआरवी, ट्रेलर और ट्रैक्टर समेत छह वाहन हैं, जिनकी कुल कीमत 75.72 लाख रुपये बताई गई है। वहीं सुनेत्रा के नाम 10.70 लाख रुपये कीमत तीन वाहन हैं जिनमें ट्रेलर और ट्रैक्टर शामिल हैं।
एनसीपी नेता के पास 21.50 किलोग्राम की चांदी की मूर्तियां हैं जिनकी कीमत 19.78 लाख रुपये घोषित की गई है। अजित को उपहार के रूप में 20 किलोग्राम की चांदी मिली है, जिसका मूल्य 18.23 लाख रुपये बताया गया है। वहीं, सुनेत्रा पवार के पास 35 किलोग्राम के चांदी के बर्तन (32.38 लाख रुपये), 1030 ग्राम के सोने के आभूषण (62.28 लाख रुपये) और 28 कैरेट के हीरे के आभूषण 24.50 लाख रुपये हैं।
32.85 लाख रुपये मूल्य के 450 ग्राम के सोने के आभूषण रखे हुए हैं। वहीं सुनेत्रा के पास 900 ग्राम सोने के जेवर हैं, जिसकी कीमत 65.70 लाख रुपये बताई गई है।
इस तरह से उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने हलफनामे में कुल 26.60 करोड़ रुपये की चल संपत्ति घोषित की है। इसमें से खुद डिप्टी सीएम के नाम 8.22 करोड़ रुपये, पत्नी सुनेत्रा के नाम 14.57 करोड़ रुपये और पारिवारिक संपत्ति के रूप में 3.80 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (फाइल फोटो))
- फोटो : X/@ANI
जमीन और घर
उपमुख्यमंत्री के नाम महाराष्ट्र जिले के बारामती जिले में खेती की तीन जमीन हैं। वहीं, उनकी पत्नी के नाम बारामती में छह जगह खेती की जमीन हैं। इसके अलावा अजित और सुनेत्रा के नाम गैर कृषि जमीन, रिहायशी मकान और व्यावसायिक इमारतें भी हैं। इनमें मुंबई में 2,000 वर्ग फुट से अधिक का एक फ्लैट और पुणे जिले के मुलशी और बारामती में भूखंड शामिल हैं।
इस तरह से उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने 26.60 करोड़ रुपये की 97.95 अचल संपत्ति अपने शपथ पत्र में बताई है। वहीं चल और अचल संपत्ति दोनों को जोड़ दें तो यह कुल 124.56 करोड़ रुपये की है।
इसके अलावा, अजित पवार ने हलफनामे में 21.21 करोड़ रुपये के कर्ज की जानकारी भी दी है।
उपमुख्यमंत्री के नाम महाराष्ट्र जिले के बारामती जिले में खेती की तीन जमीन हैं। वहीं, उनकी पत्नी के नाम बारामती में छह जगह खेती की जमीन हैं। इसके अलावा अजित और सुनेत्रा के नाम गैर कृषि जमीन, रिहायशी मकान और व्यावसायिक इमारतें भी हैं। इनमें मुंबई में 2,000 वर्ग फुट से अधिक का एक फ्लैट और पुणे जिले के मुलशी और बारामती में भूखंड शामिल हैं।
इस तरह से उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने 26.60 करोड़ रुपये की 97.95 अचल संपत्ति अपने शपथ पत्र में बताई है। वहीं चल और अचल संपत्ति दोनों को जोड़ दें तो यह कुल 124.56 करोड़ रुपये की है।
इसके अलावा, अजित पवार ने हलफनामे में 21.21 करोड़ रुपये के कर्ज की जानकारी भी दी है।
फडणवीस, सीएम शिंदे के साथ अजित पवार
- फोटो : एएनआई
कमाई का जरिया क्या है?
उपमुख्यमंत्री अजित ने कारोबार और खेती से होने वाली कमाई को अपनी आमदनी का जरिया बताया है। वहीं, पत्नी सुनेत्रा को भी व्यवसाय और खेती से आय होती है।
अजित ने शपथ पत्र में अपनी शैक्षिक योग्यता की भी जानकारी दी है। उन्होंने महाराष्ट्र एजुकेशन सोसाइटी हाई स्कूल बारामती से एसएससी वर्ष 1973-74 में 10वीं की पढ़ाई पूरी की थी।
उपमुख्यमंत्री अजित ने कारोबार और खेती से होने वाली कमाई को अपनी आमदनी का जरिया बताया है। वहीं, पत्नी सुनेत्रा को भी व्यवसाय और खेती से आय होती है।
अजित ने शपथ पत्र में अपनी शैक्षिक योग्यता की भी जानकारी दी है। उन्होंने महाराष्ट्र एजुकेशन सोसाइटी हाई स्कूल बारामती से एसएससी वर्ष 1973-74 में 10वीं की पढ़ाई पूरी की थी।