{"_id":"666d3918a2e806352e05eef9","slug":"tmc-abhishek-on-ls-poll-results-bjp-arrogance-pride-crushed-into-dust-2024-06-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"LS Poll: लोकसभा चुनाव के नतीजों पर बोले टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी, 'भाजपा का अहंकार और अभिमान धूल में मिल गया'","category":{"title":"Election","title_hn":"चुनाव","slug":"election"}}
LS Poll: लोकसभा चुनाव के नतीजों पर बोले टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी, 'भाजपा का अहंकार और अभिमान धूल में मिल गया'
स्पेशल डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवेंद्र तिवारी
Updated Sat, 15 Jun 2024 12:18 PM IST
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
सार
विज्ञापन
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्री ई-पेपर
सभी विशेष आलेख
सीमित विज्ञापन
सब्सक्राइब करें
अभिषेक बनर्जी, ममता बनर्जी
- फोटो :
PTI
विस्तार
लोकसभा चुनाव 2024 खत्म हो गए हैं। 4 जून को आये चुनावी नतीजों के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। सरकार का गठन होने के साथ ही मंत्रियों को उनके मंत्रालय भी सौंप दिए गए हैं। इससे पहले 4 जून को आये चुनावी नतीजों में 240 सीटों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी। हालांकि, पार्टी को पश्चिम बंगाल में तगड़ा झटका लगा और उसकी सीटें 2019 में 18 से घटकर इस बार 12 हो गईं। बंगाल में भाजपा के प्रदर्शन पर तृणमूल कांग्रेस लगातार हमलावर है। इसी बीच, तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि चुनाव के नतीजों ने भाजपा के अहंकार और अभिमान को धूल में मिला दिया है।टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव ने भाजपा पर 'केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने, न्यायपालिका को भ्रष्ट करने, मीडिया पर पाबन्दी लगाने और सत्ता पर काबिज रहने के लिए चुनाव आयोग का दुरुपयोग करने' का भी आरोप लगाया।
देश ने 4 जून को एक नई सुबह देखी: अभिषेक
टीएमसी नेता ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव इतिहास में 'जोनोगोनर गोरजोन' (लोगों की दहाड़) के रूप में स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा। ये बातें उन्होंने शुक्रवार देर रात अपने डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मिलने के बाद फेसबुक पोस्ट में कही। टीएमसी महासचिव ने डायमंड हार्बर के लोगों को उन्हें भारी जनादेश देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि बंगाल और देश ने 4 जून को एक नई सुबह देखी।
बंगाल में टीएमसी ने 42 में से 29 सीटें जीतीं
बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने 42 में से 29 सीटें जीतीं। पार्टी ने 2019 के चुनावों की तुलना में अपनी सीटों की संख्या में सात सीटों का सुधार किया।