सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Election ›   Union Minister Gajendra Singh Shekhawat income and net worth from election affidavit

Election: गजेंद्र सिंह शेखावत की कितनी संपत्ति, कमाई का जरिया क्या? ऐसा है केंद्रीय मंत्री का चुनावी हलफनामा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवेंद्र तिवारी Updated Tue, 02 Apr 2024 07:43 PM IST
सार
Election 2024: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर सीट से नामांकन भरा है। भाजपा नेता ने अपने शपथ पत्र में कुल 19.30 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है। बीते पांच साल में उनकी संपत्ति में पांच करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ है।
विज्ञापन
loader
Union Minister Gajendra Singh Shekhawat income and net worth from election affidavit
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत - फोटो : AMAR UJALA

विस्तार
Follow Us

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के नामांकन खत्म हो चुका है। कुछ सीटों के लिए 30 मार्च जबकि कुछ के लिए 2 अप्रैल नाम वापसी की आखिरी तारीख है। इस चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। इस बीच, कई बड़े चेहरों ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान में जोधपुर लोकसभा सीट से नामांकन किया है। वह वर्तमान में जोधपुर लोकसभा क्षेत्र का ही प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 


आइये जानते हैं इस शपथ पत्र में क्या खास है...

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत - फोटो : AMAR UJALA
संपत्ति बढ़ी या घटी?
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने शपथ पत्र में कुल 19.30 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है। 2019 में शेखावत ने 13.80 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई थी। बीते पांच साल में उनकी संपत्ति में पांच करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ है। 2014 में शेखावत के पास कुल 14.34 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। 

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत - फोटो : अनिल कुमार
केंद्रीय मंत्री की सालाना कमाई 
कमाई की बात करें तो 2019 में केंद्रीय मंत्री की कुल कमाई 10.97 लाख रुपये थी। अगले वित्त वर्ष में उनकी कमाई में इजाफा हुआ। 2020 में ये बढ़कर 11.07 लाख रुपये हो गई। 2021 में गजेंद्र सिंह शेखावत की कमाई में कमी आई और ये 7.72 लाख रुपये रह गई। वहीं, 2022 में केंद्रीय मंत्री की कमाई में इजाफा हुआ और ये बढ़कर 13.04 लाख रुपये हो गई। 2023 में इसमें फिर कमी और ये 11.10 लाख रुपये रह गई। 

पत्नी नौनंद कंवर की आय
गजेंद्र सिंह शेखावत की पत्नी नौनंद कंवर की कमाई 2019 में 11.53 लाख रुपये थी। अगले वित्त वर्ष 2020 में उनकी कमाई में इजाफा हुआ और यह 12.76 लाख रुपये हो गई। हलफनामे के अनुसार, 2021 में केंद्रीय मंत्री की पत्नी की कमाई में कमी आई और यह 10.73 लाख रुपये रही। वहीं, 2022 में नौनंद कंवर की कमाई में एक बार फिर कमी आई और ये 9.89 लाख रुपये रह गई। 2023 में नौनंद की कमाई में इजाफा हुआ और इस साल उन्हें 15.37 लाख रुपये की कमाई हुई।

इसके अलावा गजेंद्र सिंह ने अपने हलफनामे में हिन्दू अविभाजित परिवार की सालाना कमाई की जानकारी दी है। शपथ पत्र के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में परिवारिक पेशे से 2,42,300 रुपये की कमाई हुई है।
 

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत। - फोटो : अमर उजाला
नकदी और बैंक खातों की राशि 
अपने शपथ पत्र में गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया है कि इस समय उनके पास 4,13,362 रुपये नकदी के रूप में हैं। उनकी पत्नी के पास 3,79,081 रुपये नकद हैं। गजेंद्र सिंह शेखावत ने चुनाव के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट समेत पांच बैंक खातों में 24.35 लाख रुपये जमा किए हैं। वहीं, नौनंद के दो बैंक खातों में 1.7 लाख रुपये जमा हैं। हिन्दू अविभाजित परिवार के एक बैंक खाते में 20.36 लाख रुपये जमा हैं।

शेखावत ने बताया है कि पांच कंपनियों में निधियों, बंधपत्रों, डिवेंचरों और शेयर के रूप में 4.24 लाख रुपये जमा हैं। वहीं, नौनंद के 82.56 लाख रुपये सात कंपनियों में निधि, बंधपत्र, डिवेंचर और शेयर के रूप में जमा हैं। हिन्दू अविभाजित परिवार के एक कंपनी में ऐसे 13 लाख रुपये जमा हैं।

केंद्रीय मंत्री ने बीमा के रूप में 25.50 लाख रुपये जमा किए हैं। इसी तरह उनकी पत्नी नौनंद के नाम 13.13 लाख रुपये का बीमा है। 
 

हलफनामे के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री के नाम पर केवल एक गाड़ी है। गजेंद्र सिंह के पास 3.81 लाख रुपये की निशान सन्नी कार है। मंत्री शेखावत पिस्टल और 22 बोर Riseno भी अपने पास रखते हैं जिसका मूल्य लगभग 2.50 लाख बताया है। 

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत - फोटो : अमर उजाला
सोने-चांदी के गहने और बर्तन
मंत्री के पास 750 ग्राम सोने के गहने हैं, जिसका मूल्य 48 लाख रुपये बताया गया है। इसके अलावा उनके पास 10 किलो चांदी और चांदी के बर्तन, चांदी के जेवरात हैं, जिसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई गई है। 

वहीं, पत्नी नौनंद कंवर के पास 56 लाख रुपये के 910 ग्राम सोने के गहने हैं। उन्होंने 10 लाख के आभूषण खरीदे भी हैं। 10 किलो के चांदी और चांदी के बर्तन, चांदी के जेवरात आदि हैं, जिसका मूल्य 7 लाख रुपये है। नौनंद को उनकी सास से 42 लाख रुपये के 650 ग्राम स्वर्ण आभूषण मिले हैं। 

विरासत में मिला 50 लाख रुपये का 800 ग्राम सोना भी गजेंद्र सिंह के पास है। 20 लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण खरीदे गए हैं। इसके अलावा 10 किलो की चांदी और चांदी के बर्तन, चांदी के जेवरात आदि हैं, जिसकी कीमत 7 लाख रुपये है। 

इस तरह से केंद्रीय मंत्री के पास कुल 8.60 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। इसमें से खुद गजेंद्र सिंह की 3.81 करोड़ रुपये, पत्नी नौनंद कंवर की 1.35 करोड़ और हिन्दू अविभाजित परिवार की 2.13 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। 

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत - फोटो : अमर उजाला
जमीन और घर
गजेंद्र सिंह जोधपुर में 5,229 वर्गफीट के भूखण्ड के आधे यानी 2614.50 वर्गफुट के हिस्सेदार हैं। इस भूखण्ड का मौजूदा बाजार मूल्य 1.80 करोड़ रुपये बताया गया है। वहीं, परिवार के नाम पर जोधपुर में ही 9000 वर्ग फिट का भूखण्ड है, जिसका मौजूदा बाजार मूल्य 35 लाख रुपये बताया गया है। 

गजेंद्र सिंह और उनकी पत्नी दोनों जोधपुर के मसूरिया में बने 2400 वर्गफुट के वाणिज्यिक भवन में एक तिहाई के हिस्सेदार हैं। दोनों का कुल मौजूदा बाजार मूल्य 3.6 करोड़ रुपये बताया गया है। 

वहीं, केंद्रीय मंत्री के नाम जोधपुर की अजीत कॉलोनी में बना 2400 वर्गफुट का एक आवासीय भवन है। इसी कॉलोनी में नौनंद के नाम 508 वर्गफुट का एक फ्लैट है। इनका मौजूदा बाजार मूल्य क्रमश: 4.5 करोड़ रुपये और 45 लाख रुपये बताया गया है। 

इस तरह से गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने शपथ पत्र में कुल 10.70 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति बताई है। चल और अचल दोनों संपत्तियों को जोड़ें तो केंद्रीय मंत्री के पास कुल 19.30 करोड़ की संपत्ति है। 

जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत।
जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत। - फोटो : Amar Ujala Digital
कमाई का जरिया क्या है?
गजेंद्र सिंह शेखावत ने सांसद के रूप में मिलने वाले वेतन को अपनी आमदनी का जरिया बताया है। वहीं, नौनंद कंवर ने किराये से होने वाली आय को अपनी आमदनी का जरिया बताया है। शेखावत ने जोधपुर (जय नारायण व्यास) विश्वविद्यालय से वर्ष 1989 में एम.ए. की डिग्री प्राप्त की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Election

Followed