Live
Bihar CM Oath: 10वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश, पांच-पांच नेताओं को एकसाथ दिलाई गई शपथ, ये नेता बने मंत्री
{"_id":"691e712b7dc3f41f090fb918","slug":"bihar-new-cm-oath-live-updates-nitish-kumar-shapath-grahan-swearing-in-ceremony-pm-modi-news-in-hindi-2025-11-20","type":"live","status":"publish","title_hn":"Bihar CM Oath: 10वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश, पांच-पांच नेताओं को एकसाथ दिलाई गई शपथ, ये नेता बने मंत्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:17 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Bihar CM Nitish Kumar Shapath Grahan Samaroh Live: बिहार विधानसभा चुनाव में 202 सीटें लाने वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा फिर से डिप्टी सीएम बनाए गए। मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्रियों समेत एनडीए के सभी घटकों के प्रमुखों, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े नेता मौजूद रहे।
10वीं बार नीतीश कुमार ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
12:06 PM, 20-Nov-2025
Bihar CM Oath: 26 मंत्रियों की पूरी लिस्ट देखिए
पीएम मोदी और सीएम नीतीश के साथ एनडीए के नेता।
- फोटो : अमर उजाला
11:57 AM, 20-Nov-2025
Bihar CM Oath: श्रेयसी सिंह समेत इन छह ने ली मंत्री पद की शपथ
श्रेयसी सिंह समेत छह ने ली मंत्री पद की शपथ।
- फोटो : अमर उजाला
11:54 AM, 20-Nov-2025
Bihar CM Oath : नारायण प्रसाद समेत इन नेताओं ने एक साथ ली शपथ
रमा निषाद समेत पांच ने ली मंत्री पद की शपथ।
- फोटो : अमर उजाला
11:49 AM, 20-Nov-2025
Bihar CM Oath : लेशी सिंह समेत इन पांच नेताओं ने एक साथ ली शपथ
इन पांच ने एक साथ ली मंत्री पद की शपथ।
- फोटो : अमर उजाला
11:44 AM, 20-Nov-2025
Bihar CM Oath : इन पांच नेताओं ने एक साथ ली शपथ
पांच नेताओं ने एक साथ ली शपथ।
- फोटो : अमर उजाला
11:36 AM, 20-Nov-2025
Bihar CM Oath: नीतीश कुमार बने बिहार के सीएम
सीएम पद की शपथ लेते नीतीश कुमार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विज्ञापन
11:32 AM, 20-Nov-2025
Bihar CM Oath: इन लोगों को बनाया गया मंत्री
राज्यपाल के आदेश पर सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, विजय चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, डॉ दिलीप जायसवाल, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, नितिन नवीन, रामकृपाल यादव, संतोष सुमन, सुनील कुमार, जमा खान, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र कुमार रोशन, श्रेयसी सिंह, प्रमोद कुमार, संजय कुमार सिंह, दीपक प्रकाश को मंत्री बनाया गया।11:27 AM, 20-Nov-2025
मंच पर मौजूद एनडीए के वरिष्ठ नेता।
- फोटो : अमर उजाला
11:14 AM, 20-Nov-2025
Bihar CM Oath: एसपीजी के हाथों में सुरक्षा
मंच पर नीतीश कुमार, अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद हैं।
- फोटो : अमर उजाला
11:05 AM, 20-Nov-2025