Bihar: औराई की पहली बार की विधायक रमा निषाद ने ली शपथ, भोगेन्द्र सहनी को हराकर जीता था चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव में औराई से पहली बार विधायक बनीं रमा निषाद ने शपथ ले ली है। 57 हजार से अधिक मतों से रिकॉर्ड जीत दर्ज कर वे बिहार की टॉप तीन जिताऊ विधायकों में शामिल हुई थीं।
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव में औराई सीट से पहली बार जीत दर्ज करने वाली बीजेपी की रमा निषाद ने बुधवार को विधायक पद की शपथ ली। बड़े नेताओं की मौजूदगी में शपथ लेने के साथ ही उनके राजनीतिक करियर में नई शुरुआत हुई है। गौरतलब है कि रमा निषाद ने इस चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करते हुए 57 हजार से अधिक वोटों के बड़े अंतर से महागठबंधन के प्रत्याशी भोगेन्द्र सहनी को हराया था। वे बिहार चुनाव में शीर्ष तीन सबसे अधिक वोटों से जीतने वाली विधायक बनी थीं। इतनी बड़ी जीत के बाद से ही उनका नाम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने वाली नई सरकार के मंत्रिमंडल में संभावित मंत्री के तौर पर चल रहा था।
रमा निषाद की राजनीतिक पृष्ठभूमि भी काफी मजबूत है। वे मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी और पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जय नारायण निषाद की बहू हैं। उनका परिवार लंबे समय से राजनीति में सक्रिय रहा है। उनके पति अजय निषाद दो बार मुजफ्फरपुर से सांसद रह चुके हैं।
पढ़ें: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा; परिजन बेसुध
चुनाव प्रचार के दौरान रमा निषाद उस समय चर्चा में आई थीं जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीनापुर हाई स्कूल मैदान में जनसभा के बाद उन्हें मंच पर माला पहनाई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी चर्चा हुई और उनकी खूब सराहना भी की गई। बीजेपी ने पहली बार रमा निषाद को टिकट दिया था, वह भी तब जब पार्टी ने निवर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री राम सूरत राय का टिकट काटकर उन्हें मौका दिया। उस समय इसका जमकर विरोध भी हुआ, लेकिन बड़े नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया।