बख्शी का तालाब लखनऊ विधानसभा की नई सीट है। यहां वर्ष 2012 में पहली बार नए परिसीमन के आधार पर चुनाव हुआ था। इसमें समाजवादी पार्टी के गोमती यादव को जीत हासिल हुई थी। इसमें अधिकांश क्षेत्र पुरानी सीट महोना का है। वहीं, कुछ हिस्सा लखनऊ पूर्व का भी है। इसमें शहरी वोटरों की संख्या कम है, इसलिए पुराने जातीय समीकरण ही जीत का आधार बनते हैं। विधानसभा बनने के बाद दो बार विधानसभा चुनाव हो पाए हैं। जिसमें से वर्ष 2012 में समाजवादी पार्टी के गोमती यादव और 2017 में भाजपा के अविनाश त्रिवेदी विजयी रहे हैं।
कुल मतदाता : 436739
महिला :203452
पुरुष : 233289
रोजगार, उद्योग की स्थापना, रेठ नदी का विकास सहित अन्य बुनियादी विकास कार्य।
मां चंद्रिका देवी मंदिर, एयरफोर्स स्टेशन, बख्शी का तालाब, हाईकोर्ट लखनऊ खंडपीठ, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान।
Followed