सीट का इतिहास: जसराना विधानसभा सीट पर कभी कांग्रेस, कभी जनता दल तो कभी सोशलिस्ट पार्टी से जीते विधायकों ने क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व विधानसभा में किया था ।वहीं 1993 से 2007 तक सीट पर समाजवादी पार्टी के रामवीर सिंह ने विजय हासिल की। 2007 में निर्दलीय रामप्रकाश से हारने के बाद रामवीर सिंह यादव ने एकबार फिर 2012 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीतकर विधानसभा में क्षेत्र की नुमाइंदगी की। वहीं 2017 के चुनावों में बसपा छोडकर भाजपा में आए रामगोपाल पप्पू लोधी ने सपा के शिवप्रताप सिंह को पटकनी देकर भाजपा का परचम लहराया।विधायक बनने से पहले रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी बसपा में थे। 2016 में बसपा को छोडकर भाजपा में आए थे। और सपा प्रत्याशी शिवप्रताप सिंह को हराकर विधायक बने। पूर्व राष्ट्रीय क्रांति पार्टी एवं बसपा से भी विधानसभा चुनाव लड चुके हैं। रामगोपाल लोधी को 103426 एवं शिवप्रताप सिंह को 83098 वोट मिले थे।
इस विधानसभा क्षेत्र में कोई खास ऐतिहासिक स्थल नहीं है।
स्थानीय स्तर पर रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है। कोई फैक्टरी व इंडस्ट्रीज नहीं होने से यहां के युवाओं को रोजगार के लिए दूसरों क्षेत्रों पर निर्भर करना पड़ता है।
Followed