सब्सक्राइब करें
विज्ञापन

मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा चुनाव 2022 परिणाम

पंकज
सपा जीत
विधानसभा क्षेत्र श्रेणी
सामान्य
कुल निर्वाचक
-
कुल मतदान
-
मतदान प्रतिशत
-
विजेता के वोट
-
वोट प्रतिशत
--
जीत का अंतर
-
मार्जिन प्रतिशत
विज्ञापन

मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा 2022 सीट प्रत्याशी

प्रत्याशी
पार्टी
सपा
लोग पार्टी
विकासशील इंसान पार्टी
भारतराष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी
समाज परिवर्तन पार्टी
निर्दलीय
मौलिक अधिकार पार्टी
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन
भारतीय धर्मनिर्पेक्ष पार्टी
मूलनिवासी समाज पार्टी
निर्दलीय
  • सीट का इतिहास 

साल 2017 में बसपा की सुषमा पटेल विधायक बनीं। दूसरे नंबर पर भाजपा की सीमा द्विवेदी थीं। समीकरण बदलने का श्रेय दलित मतदाताओं को जाता है। चुनाव के समय सपा, बसपा, भाजपा में सीधी टक्कर देखने को मिलती है। मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र 2012 में अस्तित्व में आया। इसके पहले यह क्षेत्र मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के अधीन हुआ करता था। 2012 के चुनाव में भाजपा ने कामयाबी हासिल की। भाजपा की कद्दावर नेता व मौजूदा राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने सपा के विनोद कुमार सिंह को हराया, जबकि तीसरे नंर पर बसपा के रमेश मिश्रा रहे। 2017 के चुनाव मे बसपा की सुषमा पटेल ने जीत का बिगुल बजाया। उन्होंने सीमा द्विवेदी को पटखनी दी। इस चुनाव में कांग्रेस सपा गठबंधन के अजय शंकर दूबे तीसरे पायदान पर रहे। सुषमा पटेल के पति रंजीत सिंह पटेल सपा में हैं। वह बसपा से निलंबित होने के बाद सपा की सदस्यता ग्रहण करने का ऐलान कर चुकी हैं। 

  • कुल मतदाता 4 लाख 11 हजार
  • पुरुष मतदाता 1,90221
  • महिला मतदाता 1,63,793
जाति   मतदाता
ब्राह्मण  80 हजार
अनुसूचित जाति 65 हजार
पटेल 60 हजार
यादव 40 हजार
ठाकुर 30 हजार
वैश्य  26 हजार
मुस्लिम  20 हजार
चौहान 15 हजार 
अन्य 75  हजार
  • अपने विधायक को जानें

सुषमा पटेल (बसपा)
उम्र : 30
शिक्षा : पीएचडी

  • क्षेत्र के बड़े मुद्दे 

सड़क,जाम की स्थि‌‌त, सुजानगंज मे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र व रोडवेज डिपो की खस्ताहाल व्यवस्था, मुंगराबादशाहपुर जंघई मार्ग की खराब दशा आदि शामिल है।

  • क्षेत्र के प्रमुख स्थल 

सुजानगंज मे गौरी शंकर मंदिर, मुंगराबादशाहपुर में दौलतिया मंदिर व काली मंदिर क्षेत्र मे धार्मिकता की अलग पहचान दिलाता है। मुंगराबादशाहपुर मे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, रोडवेज डिपो, रेलवे स्टेशन, औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया की अपनी अलग पहचान दिलाती है।
 

Latest News

विज्ञापन

Spotlight

विज्ञापन
Election

Followed